यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में होगी उत्तर भारत की पहली फिनटेक सिटी डीपीआर बनाने के लिए पांच कंपनियां इच्छुक

फिनटेक सिटी के लिए पांच कंपनियां आगे आई
– एयरपोर्ट के पास सेक्टर 13 में 100 एकड़ में बनेगी फिनटेक सिटी
– 250 एकड़ तक किया जा सकेगा फिनटेक सिटी का विस्तार
– आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बनेगी सिटी
– सिंगापुर, यूके, नीदरलैंड और चीन की तर्ज पर होगी विकसित फिनटेक सिटी
– चार महीने में तैयार होगी डीपीआर।
– रिपोर्ट बनाने के लिए पांच कंपनियों ने दिए प्रस्ताव
– फिनटेक सिटी में वित्त से जुड़ी तमाम बड़ी कंपनियों को एक जगह लाने की तैयारी

विजय मिश्र ( उदय भूमि ब्यूरो )
ग्रेटर नोएडा। भारतीय अर्थव्यवस्था में सबसे तेज बढ़ोतरी हो रही है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफ़रीज़ ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि 2027 तक भारत जापान और जर्मनी को पीछे छोड़ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। वैश्विक पटल पर जिस तरह भारत उभर रहा है, ठीक उसी तरह देश में यमुना सिटी अपनी पहचान बना रहा है। यमुना सिटी को उत्तर भारत के फाइनेंशियल कैपिटल के रूप में स्थापित करने की योजना पर काम शुरू हो गया है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, एविएशन हब प्रोजेक्ट और इंटरनेशनल फिल्म सिटी प्रोजेक्ट के बाद अब फिनटेक सिटी प्रोजेक्ट यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह की प्राथमिकता में शामिल है। फिनटेक सिटी प्रोजेक्ट के लिए सलाहकार कंपनी के नियुक्ति की प्रक्रिया तेज हो गई है। टेक्निकल बिड में पांच कंपनियों ने क्वालीफाई किया है। अगले सप्ताह तक फाइनेंसियल बिड के आधार पर इनमें से एक कंपनी का चयन कर लिया जाएगा।
नोएडा एयरपोर्ट के पास फिनटेक सिटी के विकास को अमलीजामा पहनाने के लिए पांच कंपनियों ने रुचि दिखाई है। इसमें तीन विदेशी कंपनियां शामिल हैं। सलाहकार नियुक्त करने के लिए निकाले गए आरएफपी में पांच कंपनियां आई हैं। अब इनकी तकनीकी और अनुभव दक्षता को जांचा जा रहा है। इस जांच के बाद कंपनी का चयन हो जाएगा। चयनित कंपनी चार महीने में डीपीआर बनाएगी। सिंगापुर, यूके, नीदरलैंड और चीन की तर्ज पर फिनटेक सिटी विकसित होगी।
जेवर में बन रहे देश के सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट का फायदा लेने के लिए यमुना प्राधिकरण ने योजना बनाई है। प्राधिकरण यहां पर फिनटेक सिटी विकसित करेगा। फिनटेक सिटी में वित्त से जुड़ी तमाम बड़ी कंपनियों को एक जगह लाया जाएगा। प्राधिकरण का प्रयास है कि यहां पर इंटरनेशनल मॉनिटरिंग फंड, वर्ल्ड बैंक, स्टॉक एक्सचेंज जैसे संस्थान लाए जाएं। इसके अलावा बड़े बैंकों के कॉरपोरेट आफिस भी यहां पर खुलें। यहां पर ऑडिटोरियम और प्रदर्शनी हॉल आदि बनेंगे। ताकि यहां पर अंतरराष्ट्रीय आयोजन हो सकें। फिनटेक सिटी को विकसित करने के लिए यमुना प्राधिकरण ने आरएफपी (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) निकाला है।
इन कंपनियों ने दिए हैं प्रस्ताव
आरएफपी में पांच कंपनियों ने अपने प्रस्ताव दिए हैं। इन कंपनियों में सीबीआरई साउथ एशिया प्रा.लि., ट्रैसटिबल इंजीनियरिंग प्रा.लि., कसमैन एंड वेकफील्ड इंडिया प्रा.लि., वोयेंट‘स सोल्यूशन प्रा.लि. एवं जोन्स लंग लासैले प्रापर्टी कंसलटेंट इंडिया प्रा.लि. शामिल है। प्राधिकरण इन कंपनियों की तकनीकी और अनुभव दक्षता की जांच का काम पूरा हो गया है। उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक कंपनी का चयन हो जाएगा।
डीपीआर के बाद तय होगी दिशा
सलाहकार कंपनी का चयन होने के बाद फिनटेक सिटी की डीपीआर तैयार करवाई जाएगी। किस मॉडल पर यह सिटी विकसित की जाएगी, वह भी तय किया जाएगा। रिपोर्ट पास होने के बाद विकास का मॉडल तय किया जाएगा।
सेक्टर-9 में विकसित करने की योजना
फिनटेक सिटी सेक्टर-9 में विकसित करने की तैयारी है। इसे 350 एकड़ में विकसित किया जाएगा। पहला चरण 100 एकड़ में विकसित किया जाएगा। वित्तीय क्षेत्र से जुड़ी यहां देश विदेश की कंपनियों को लाने की तैयारी है। इसमें डिजिटल बैंकिंग, डिजिटल ऐप-आधारित ऋण, क्राउडफंडिंग, इलेक्ट्रॉनिक भुगतान सेवा, बीमा-तकनीक आदि में स्टार्टअप को बढ़ावा मिलेगा। इसमें एफडीआई की सुविधा मिलेंगी। सौ प्रतिशत निवेश वाली कंपनी को 75 प्रतिशत लैंड सब्सिडी मिलेगी। आरएंडडी के लिए पांच साल तक पैसा मिलेगा। कौशल विकास के लिए प्रति व्यक्ति 50 हजार रुपये प्रति वर्ष मिलेगा।


फाइनेंशियल एक्टिविटीज को मिलेगा बढ़ावा
फिनटेक सिटी फाइनेंशियल हब होगा। जहां सैकड़ों कंपनियां और उनके ऑफिसेज होंगे। यह रोजगार और नौकरियों का बड़ा केंद्र होगा और यहां से फाइनेंशियल एक्टिविटीज को बढ़ावा मिलेगा। प्राधिकरण की कोशिश अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियों को लाने की है। फिनटेक सिटी में इन्वेस्ट करने वाली कंपनियों को उत्तर प्रदेश सरकार की नई औद्योगिक नीति का भी फायदा मिलेगा।
जेवर एयरपोर्ट से सटा होगा फिनटेक सिटी
फिनटेक सिटी में वित्त से जुडी कंपनियों को लाने की योजना है। फिनटेक सिटी जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर होगी। नोएडा से 60 किलोमीटर, ग्रेटर नोएडा से 40 किलोमीटर, आगरा से 130 किलोमीटर, फरीदाबाद से 53 किलोमीटर, गुरुग्राम से 80 किलोमीटर और गाजियाबाद से इसकी दूरी 75 किलोमीटर होगी। फिनटेक सिटी अलीगढ़ से महज 65 किलोमीटर की दूरी पर होगा। फिनटेक सिटी फिल्म सिटी, इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग हब, मेडिकल डिवाइस पार्क, लॉजिस्टिक्स पार्क, टॉय पार्क और हेरिटेज सिटी के पास होगी।

डॉ. अरुणवीर सिंह
सीईओ
यमुना विकास प्राधिकरण

जेवर एयरपोर्ट के पास फिनटेक सिटी विकसित की जाएगी। इसकी डीपीआर समेत अन्य कामों के लिए सलाहकार कंपनी तय की जानी है। इस काम के लिए पांच कंपनियों ने रुचि दिखाई है। जल्द ही कंपिनयां का चयन कर लिया जाएगा। फिनटेक सिटी अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनेगा। यहां पर फाइनेंस सेक्टर से जुड़ी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय अस्तर की बड़ी-बड़ी कंपनियों के कार्यालय होंगे। इससे यहां पर रोजगार के ढेरों अवसर उपलब्ध होंगे। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र को इंटरनेशनल सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है और यह भविष्य का अत्याधुनिक हाईटेक शहर होगा।
डॉ. अरुणवीर सिंह, सीईओ यमुना प्राधिकरण