पांच दिन बाद शुरु हुआ कूड़े का उठान, पाइप लाइन मार्ग पर होगा डंप

गाजियाबाद। शहर में पिछले पांच दिन से कूड़े का उठान न होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। गुरूवार से नगर निगम की कूड़ा गाडिय़ों ने कूड़े का उठान शुरू कर दिए जाने से शहरवासियों को थोड़ी राहत मिल गई। गुरूवार को हुई जिले में मूसलाधार बारिश के बाद कूड़ा नालों में पहुंंच गया।
कूड़ा नालों में भर जाने की वजह से सड़कों पर दो फीट तक पानी भर गया। कूड़े का निगम द्वारा उठान शुरू किए जाने से अब लोगों को थोड़ी राहत मिल गई हैं। दरअसल, महापौर सुनीता दयाल ने पार्षद प्रवीण चौधरी और पार्षद राजीव शर्मा के साथ एमसीडी के 11 कूड़ा ट्रक को पकडऩे के बाद जीरोन इंजीनियरिंग कंपनी के खिलाफ नंदग्राम थाने में एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद पिछले पांच दिन से शहर से कूड़ा उठना बंद हो गया था।

वहीं, कंपनी ने मोरटा स्थित डंपिंग ग्राउंड में कूड़ा निस्तारण करना बंद कर दिया था। यहां पर जमीन भी नहीं मिली। नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ के निर्देश पर गुरूवार को नगर निगम की कूड़ा गाडिय़ों ने सभी पांचों जोन क्षेत्र से कूड़ा उठान शुरू कर दिया। कूड़े को गाडिय़ों में भरने के बाद इसे मुरादनगर पाइप लाइन मार्ग स्थित किराए पर ली गई जमीन में पहुंंचाया गया। शहर के मुख्य चौराहों की सफाई व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया गया। कूड़ाघरों से कूड़ा साफ किया गया। नगर आयुक्त ने जमीन को देखने के बाद कूड़ा अब यहीं पर डंप किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्य मार्गों की साफ-सफाई और वार्डों की आंतरिक गलियों में भी सफाई व्यवस्था बेहतर की गई।

भाजपा पार्षद सचिन डागर ने कूड़ा उठान शुरू होने पर नगर आयुक्त व निगम के अधिकारियों का धन्यवाद प्रकट किया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार ने बताया कि महापौर व नगर आयुक्त के प्रयास से सभी पांचों जोन क्षेत्र से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपने-अपने क्षेत्र में कूड़ा उठान का कार्य किया गया। इसके साथ ही सफाई अभियान भी चलाया गया। उन्होंने सभी सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिए कि वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाए। स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में गाजियाबाद को नंबर-1 बनाने के लिए पार्षदों ने कदम आगे बढ़ाए है।