जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक

लोकसभा चुनाव: आचार संहिता का उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई: इन्द्र विक्रम सिंह

गाजियाबाद। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कैम्प कार्यालय में मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न प्रभारों जैसे कार्मिक एवं प्रशिक्षण, स्वीप, टेंट व्यवस्था, मतदाता सूची सम्बंधी समस्त कार्य, स्ट्रांग रूम, मानचित्रों की तैयारी, लेखन सामग्री/लॉजिस्टिक व्यवस्था, मतपत्र व्यवस्था, पोस्टल बैलेट एवं ईटीपीबीएमएस व्यवस्था, ईवीएम व्यवस्था, प्राप्ति एवं प्रेषण निर्वाचन सामग्री, आदर्श आचार संहिता/कानून एवं शांति व्यवस्था/सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, प्रेषक व्यवस्था, वीडियोग्राफी/वेबकास्टिंग/सीसीटीवी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, कन्ट्रोल रूम/कॉल सेन्टर/निर्वाचन संबंधी शिकायत प्रकोष्ठ/सी-विजिल, सूचना सेल/मीडिया/एससीएमसी, कम्यूनिकेशन प्लान एवं रूट चार्ट, मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थल का निर्माण एवं मतदान सम्बंधी समस्त व्यवस्थाएं, साफ सफाई एवं पेयजल व्यवस्था, पोल डे मॉनिटरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, साइबर सिक्योरिटी एवं आईटी सेल सम्बंधी व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, यात्रा भत्ता/मानदेय वितरण, खानपान व्यवस्था, अग्निशमन, कार्मिक कल्याण, दिव्यांगजन कल्याण व्यवस्था, विधि प्रकोष्ठ की तैयारियों के बारे में प्रभारी/सह प्रभारियों से विस्तृत जानकारी ली।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि समय से पूर्व ही सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए और प्रोग्रेस रिर्पोट प्रतिदिन समक्ष अधिकारी को प्रस्तुत की जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों को दिशा-निर्देशों के अनुसार नोटिस भेजते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जाए। बैठक में अनुपस्थित रहने वालों को स्पष्टीकरण के नोटिस दिए। कैम्प कार्यालय पर तीन घंटे चली क्रमवार व सांय को हुई बैठकों में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रणविजय सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर गंभीर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सौरभ भट्ट, मुख्य कोषाधिकारी पुष्पांजलि, जिला पूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा बालियान, मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुधीर कुमार सहित अन्य प्रभारी/सह प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।