जीडीए ने लोनी में 13 से ज्यादा अवैध कॉलोनी में मकान, ऑफिस, सड़को किया ध्वस्त

गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र में अवैध रूप से काटी जा रही लगभग 2.83 लाख वर्गमीटर क्षेत्रफल में 13 से ज्यादा अनधिकृत कॉलोनियों में बुलडोजर चलाकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन दस्ते की टीम ने तीन दिन में ध्वस्त कर दिया। जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के अवैध कॉलोनी ध्वस्त करने के आदेश के क्रम में यह बड़ी कार्रवाई की गई है।जीडीए प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी अधिशासी अभियंता प्रशांत गौतम ने सहायक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह,अवर अभियंता रमाकांत तिवारी,राजेश कुमार शर्मा,रामेश्वर कुमार एवं जीडीए पुलिस और लोनी थाना पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

जीडीए प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी प्रशांत गौतम ने बताया कि लोनी क्षेत्र में लगातार तीन दिन तक यह कार्रवाई की गई। इसमें 13 से ज्यादा अवैध कॉलोनी में साइट ऑफिस, मकान, दुकानें, भूखंडों की बाउंड्रीवाल, बिजली पोल, सड़कें, ईंटों के डिमार्केशन, कॉलोनाइजर ऑफिस आदि को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। उन्होंने बताया कि लोनी क्षेत्र के गांव मीरपुर हिंदू के खसरा संख्या-1226,1227,1244 पर इसरार पुत्र आसुदीन, इंतजार पुत्र नूरहसन,चांद पुत्र फारूख आदि ने लगभग 15 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी काटी जा रही हैं। इसके अलावा अरसद ने लगभग 20 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल, मैसर्स आईएनएस के डायरेक्टर इमरान ने खसरा संख्या-1203 में लगभग 80 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही है।

इनमें साईट ऑफिस, भूखंडों की बाउंड्रीवाल, खडंजे आदि को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा गुरूवार को सतीश भाटी द्वारा खसरा संख्या-373,374 अशोक विहार पुलिस चौकी के पास लोनी में लगभग 10 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल व शेख बिल्डर्स ने ग्राम सब्बलूगढ़ी रोड पर लगभग 8 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल, विनोद कसाना गुर्जर ने ग्राम सब्बलूगढ़ी रोड पर लगभग 6 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल व गुलबहार, अली ने ग्राम सब्बलूगढ़ी के पीछे लगभग 20 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में काटी जा रही अनाधिकृत कॉलोनी में बिजली पोल, सड़क, ईंटों से किए डिमार्केशन, कॉलोनाइजर ऑफिस आदि को ध्वस्त किया गया।

इसके अलावा साहिद ने लगभग 4 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में नई विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी में सड़क के लिए डाली गई मिट्टी को खोदा गया। खडख़ड़ी रोड पर आलम द्वारा बनाई जा रही अवैध दुकानें,गोदाम के शटर व घिटौरा रोड पर आलम द्वारा लगभग 20 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में काटी जा रही कॉलोनी में अवैध बने 4 मकान,ऑफिस,साईट ऑफिस आदि को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। इस कार्रवाई के दौरान निर्माण करने वालों ने जमकर विरोध किया। मगर पुलिस फोर्स ने डंडा फटकार कर उन्हें वहां से भगा दिया।