28,500 वर्गमीटर में बनी अवैध कॉलोनी को जीडीए ने किया ध्वस्त

-खेत की जमीन पर काटी जा रही थी अवैध कॉलोनी

गाजियाबाद। डासना क्षेत्र के सिकरोड़ा एवं रईसपुर गांव क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से लगभग 28,500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में खेत की जमीन पर काटी जा रही अवैध कॉलोनी में बुलडोजर चलाकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन दस्ते की टीम ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के आदेश के क्रम में अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए।
सोमवार को जीडीए प्रवर्तन जोन-3 की प्रभारी एवं ओएसडी गुंजा सिंह की अगुआई में सहायक अभियंता कदीर अंसारी, एई शिव कुमार शर्मा,अवर अभियंता नरेंद्र कुमार मार्केंडेय, बीडी शुक्ला, राजीव कुमार एवं जीडीए पुलिस और मसूरी व मधुबन-बापूधाम थाना पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए।

जीडीए प्रवर्तन जोन-3 की प्रभारी ओएसडी गुंजा सिंह ने बताया कि दीपक शर्मा पुत्र महेंद्र पाल शर्मा, रवि तिवारी पुत्र बालकृष्ण तिवारी ने ननका गढ़ी रोड अंडरपास से पहले रसूलपुर सिकरोड़ा डासना में लगभग 21 हजार वर्गमीटर जमीन पर अनाधिकृत रूप से काटी जा रही अवैध कॉलोनी में निर्माण तोड़े गए। वहीं, रसूलपुर सिकरोड़ा गांव के खसरा संख्या-428 में उमेश सिंह,दीपक त्यागी द्वारा लगभग 3000 वर्गमीटर जमीन में काटी जा रही अवैध कॉलोनी एवं गांव रईसपुर के खसरा संख्या-1317,1322 में सिटी पार्क के नजदीक सतवीर, सुरेंद्रपाल, सत्यपाल पुत्रगण रघुनाथ सिंह व शिवकुमार पुत्र धर्मपाल आदि ने करीब 4500 वर्गमीटर भूमि पर अवैध रूप से काटे जा रहे अनाधिकृत कॉलोनी में बुलडोजर चलाकर सड़क,प्लॉटों की बाउंड्रीवाल, साईट ऑफिस,बिजली खंबे आदि को ध्वस्त कर दिया।

जीडीए की इस ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइजर एवं निर्माण करने वालों ने जमकर विरोध किया। मगर पुलिस फोर्स ने  उन्हें वहां से भगा दिया। इसके बाद तोडफ़ोड़ की कार्रवाई की गई।जीडीए ओएसडी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अनाधिकृत रूप से बगैर नक्शा पास कराए काटी जा रही अवैध कॉलोनी में प्लॉट व मकान आदि न खरीदें। इन अवैध कॉलोनी में अवैध निर्माण होने के चलते उसे ध्वस्त किया जाएगा।