गीला व सूखे कूड़े का निस्तारण कर जीरो वेस्ट बनाएगा जीडीए

-जीडीए में चार कम्पोस्टर का सचिव ने किया उद्घाटन

गाजियाबाद। जीडीए दफ्तर एवं ऑफिसर्स कॉलोनी को जीरो वेस्ट बनाने के लिए ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन कम्पोस्टर के जरिए गीला व सूखे कूड़े का निस्तारण कर जीरो वेस्ट बनाया जा सकेगा। शुक्रवार को जीडीए प्रांगण में तैयार किए गए चार कम्पोस्टर का सचिव राजेश कुमार सिंह ने अपर सचिव सीपी त्रिपाठी, ओएसडी गुंजा सिंह, उद्यान प्रभारी एसके भारती, अधिशासी अभियंता प्रशांत गौतम,अधिशासी अभियंता आरके सिंह, अधिशासी अभियंता राजकुमार वर्मा आदि की मौजूदगी में फीता काटकर उद्घाटन किया गया। जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जीडीए द्वारा अभियंता दिवस पर शपथ ली गई कि जीडीए ऑफिस और ऑफिसर्स कॉलोनी को जीरो वेस्ट मैनेजमेंट का कार्य दीपावली से पहले शुरू कर दिया जाएगा। इसी क्रम में उद्यान अनुभाग द्वारा चार कम्पोस्टर को तैयार किया गया।

उन्होंने बताया कि इन कम्पोस्टर में गीला व सूखे कूड़े का निस्तारण किया जा सकेगा। इससे खाद बनाई जाएगी। यह खाद ग्रीन बैल्ट,पार्कों से लेकर सेंट्रल वर्ज में लगे पेड़-पौधों के इस्तेमाल में आएगी। जीडीए सचिव ने जीडीए के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपेक्षा की है कि गीला व सूखा कूड़़ा अलग-अलग डस्टबिन में डालें।ताकि जीडीए कार्यालय एवं ऑफिसर्स कॉलोनी को जीरो वेस्ट बनाया जा सकें। इसके साथ ही जनपद के बिल्डरों,संस्थाओं,आरडब्ल्यूए, होटल,अस्पताल आदि से अपेक्षा की गई कि वह भी अपने परिसर में ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन कम्पोस्टर लगाए।

जीडीए के उद्यान अनुभाग की ओर से तैयार किए गए यह कम्पोस्टर पानी की 1000 लीटर की टंकी में गीले कूड़ा-कचरे से आर्गेनिक खाद तैयार की जाएगी। उद्यान प्रभारी एसके भारती ने बताया कि ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन कम्पोस्टर के नाम से यह 1000 लीटर की पानी की टंकी में पाइप लगाकर इसे तैयार किया गया है। इन टंकी में 1 से 1.50 टन तक गीले कूड़े का निस्तारण किया जा सकेगा।उन्होंने बताया कि इन टंकी में गीला कूड़ा डालकर इन्हें ऊपर से बंद कर 20 से 25 दिन में इनमें आर्गेनिक खाद तैयार हो जाएगी। खाद तैयार होने के बाद जीडीए के पार्कों,नर्सरी व ग्रीन बैल्ट,सेंट्रल वर्ज आदि में पेड़-पौधों के लिए खाद इस्तेमाल की जा सकेगी।