झुग्गी-झोपड़ी और कबाड़ के गोदाम में आबकारी विभाग की टीम ने मारा छापा

अवैध शराब के खिलाफ चलाया चेकिंग अभियान, लोगों को किया जागरुक

गाजियाबाद। दीपावली के त्योहार को सकुशल संपन्न कराने और शराब माफिया की कमर तोडऩे के लिए आबकारी विभाग की टीम दिन रात छापेमारी एवं दबिश की कार्रवाई कर रही है। जनपद में अवैध शराब के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है। ताकि अवैध शराब के कारोबार से जुड़े लोगों पर कार्रवाई की जा सके। विभाग द्वारा रोजाना अलग-अलग क्षेत्रों में अभियान चलाकर भट्टी नष्ट करने के साथ ही शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान कच्ची शराब बनाते और बेचते हुए कोई पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए विभाग ने विशेष टीमें भी गठित किया है। बाजार में भी इसका असर दिखने लगा है। दूसरी ओर दीपावली पर शराब की खपत भी काफी बढ़ जाती है। खपत ज्यादा होने के कारण अवैध शराब का कारोबार भी बढ़ जाता है, जो काफी घातक होता है। आबकारी विभाग की टीम राजमार्ग, जनपद की सीमा, ढाबा, गांव के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करने में जुट गई हैं।

छापेमारी का काम शुरू भी कर दिया गया है। कई इलाके में अब तक अवैध शराब बरामद भी हो चुकी है। इसके अलावा जनपद में अवैध शराब का धंधा रोकने के लिए प्रशासन की ओर से अब जागरूकता का सहारा लिया जा रहा है। आबकारी विभाग की ओर से विभिन्न जगहों में पोस्टर लगाकर व प्रचार अभियान चलाकर लोगों को अवैध शराब के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह द्वारा गाजियाबाद में अवैध मदिरा या विषाक्त मदिरा के विरूद्ध संदेश लिखे पोस्टर जगह-जगह चस्पा किए जा रहे हैं।

अवैध शराब का शौक है, तो उसे छोड़ दें। इसमें मिथाइल अल्कोहल की मिलावट हो सकती है। ऐसी शराब के प्रयोग से अंधेपन के साथ-साथ जान भी जा सकती है। शनिवार को जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा, हिम्म्त सिंह, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, अभय दीप सिंह, राकेश त्रिपाठी, अनुज वर्मा एवं मनोज शर्मा की संयुक्त टीम द्वारा थाना- विजयनगर एंव साहिबाबाद स्थित झुग्गी-झोपडिय़ों, बन्द फैक्ट्रियों, कबाडख़ानों एंव ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित मालगोदाम की गहन चेकिंग की गई। कबाडख़ानों में शराब के खाली बोतलों को क्रश करने के निर्देश दिए गए।

जिससे इनके दुरूपयोग की संभावना न रहे। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मालगोदाम की सघन तलाशी ली गई। ट्रांसपोर्टरों को सख्त निर्देश दिया गया कि अन्य प्रांतों को भेजे जाने वाले माल के साथ किसी भी प्रकार की मदिरा पाये जाने की स्थिति में आबकारी विभाग को सूचित करे। आबकारी विभाग द्वारा झुग्गी-झोपडिय़ों में निवास करने वाले लोगों को अवैध शराब के विरुद्ध जागरूक किया गया। सभी को आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा फीडबैक भी चाही गई है, जिसके लिए सभी अधिकारियों के नंबर जारी किए गए हैं। ऐसी जानकारी मिलने पर कोई भी व्यक्ति व्हाट्सएप नंबर 9454466019 के साथ पांच अंकों का एक टोल फ्री नंबर 14405 और कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर व व्हाट्सएप नंबर 7065011003 पर सूचना दे सकता है। आबकारी विभाग का टोल फ्री नंबर एवं जनपद गाजियाबाद का टोल फ्री नंबर उपलब्ध कराते हुए किसी भी प्रकार के अवैध मादक पदार्थों की गतिविधि की सूचना से अवगत करने के लिए निर्देशित किया गया एंंव उन्हें आश्वस्त किया गया कि सूचना देने वालों का नाम-पता गुप्त रखा जाएगा।