चुनाव में खपाने के लिए बाइक से कर रहा था हरियाणा शराब की तस्करी, गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर। लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही बड़े माफिया के साथ छोटे माफिया भी अपनी कमाई बढ़ाने के लिए शराब तस्करी के कारोबार में जुट गए है। भले ही वह प्रत्याशी के काम न आए लेकिन चुनाव वाले दिन शराब बंदी के दिन शराब को बेचकर मोटी कमाई तो कर ही लेंगे। लोकसभा चुनाव को लेकर आबकारी विभाग की टीम दिन रात सड़कों पर चेकिंग कर रही है। इसके साथ ही जहां भी अवैध शराब की सूचना मिलती है तो बिना देरी किए मौके पर पहुंच कर तस्करों को जेल भेज रही है। लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए आबकारी विभाग कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।

पकड़ा तस्कर हरियाणा शराब की तस्करी कर रहा था। किसी को शक न हो इसके लिए शराब की पैकिंग भी बहुत बेहतरीन तरीके से की हुई थी। जिससे चेकिंग के दौरान पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर आसानी बच निकल सकें। मगर जैसे ही वह हरियाणा की शराब लेकर गौतमबुद्ध नगर में पहुंचा तो आबकारी विभाग की टीम धर-दबोचा। बताया जा रहा है तस्कर उक्त शराब को 26 अप्रैल के दिन होने वाले मतदान के दिन बेचने के लिए शराब का स्टॉक कर रहा था। क्योंकि मतदान वाले दिन जनपद में शराब की दुकानें बंद रहेंगी और उक्त शराब को वह बेच कर मोटी कमाई करता। इसलिए अभी से धीरे-धीरे शराब का स्टॉक करने की तैयारी में था, मगर उससे पहले आबकारी विभाग ने उसे सलाखों के पीछे भेज दिया।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए जनपद में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आबकारी विभाग की सभी टीमें अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग एवं शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दे रही है। मंगलवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 चन्द्र शेखर एवं थाना सूरजपुर की संयुक्त टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर दबिश एवं चेकिंग की गई।

संतराम कॉलोनी कस्बा सूरजपुर में अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे दीपक सेनी पुत्र भूलेराम को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से हरियाणा मार्का ब्रिस्टो व्हिस्की के 202 पौवों और तस्करी में प्रयुक्त दुपहिया वाहन जब्त किया गया। पकड़ा गया तस्कर हरियाणा से शराब तस्करी कर रहा था। उक्त शराब को चुनाव में खपाने के साथ-साथ क्षेत्र की लाइसेंसी शराब की दुकान बंद होने के बाद महंगे दामों बेचता था। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया। बरामद शराब की कीमत 12 हजार रुपये है। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।