कच्ची शराब के साथ फरार हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

उदय भूमि ब्यूरो
कुशीनगर। बिहार में कुशीनगर पुलिस ने 20 लीटर अप मिश्रित कच्ची शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण और पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में बिशुनपुरा पुलिस ने एक व्यक्ति को 20 लीटर अप मिश्रित कच्ची शराब के साथ पकड़ा है। आरोपी बाइक पर सवार होकर जा रहा था। गिरफ्तार आरोपी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके विरूद्ध कई मामले दर्ज हैं। थानाध्यक्ष बिशुनपुरा बृजेश कुमार मिश्र ने बताया कि मंगलवार को सुबह करीब 10:50 पर मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी। जिस पर कार्रवाई कर पुलिस ने उर पुत्र हरि मुसहर साकिम निवासी सोरहवां बैरा टोला थाना बिशुनपुरा जनपद कुशीनगर को 20 लीटर अप मिश्रित कच्ची शराब मय बाइक गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर व टॉप टेन का अपराधी है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्र के अलावा उप निरीक्षक संतराज यादव, सिपाही राजकुमार राय, राम भजन यादव व राहुल प्रसाद शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि शराब तस्करों के खिलाफ निरंतर अभियान चलाया जा रहा है।