होली पर्व: शराब तस्करों से निपटने के लिए आबकारी विभाग ने बनाई रणनीति

-संवेदनशील शराब तस्करों के गढ़ लोनी पर रहेंगी विशेष पैनी नजर
-शराब तस्करों को सबक सिखाने के लिए फील्ड में उतरी आबकारी विभाग की टीम
-जिला आबकारी अधिकारी ने निरीक्षकों के साथ बैठक कर दिए कार्रवाई के निर्देश

गाजियाबाद। होली का पर्व जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे शराब तस्करों की सक्रियता भी बढ़ गई हैं। दरअसल त्योहारी सीजन एवं चुनाव में शराब की खपत बढ़ जाती है। खपत बढ़ते ही नकली शराब का धंधा भी जोर पकडऩे लगता हैं। कच्ची शराब की बिक्री कर तस्कर चांदी काटने के साथ-साथ त्योहार पर रंग में भंग न डाले इसके चलते आबकारी विभाग पहले से सतर्क हो गया है। होली को लेकर चुनौतियां बढ़ गई हैं। होली के त्योहार के मददेनजर भी दूसरे राज्यों से शराब की तस्करी और नकली शराब की डिमांड बढ़ जाती है। मगर आबकारी विभाग ने अपनी पूर्व की कार्रवाई में यह साफ कर दिया हैं कि चुनौती कोई भी हों, उससे निपटने के लिए विभाग पूरी तरह से तैयार है। विभाग ने छोटे-बड़े तस्करों की सक्रियता को जड़ से समाप्त करने के लिए जो रणनीति तैयार की है, वह निश्चित रूप से रंग लाएगी।

पूर्व में भी आबकारी विभाग की मजबूती रणनीति ने शराब माफिया की दाल गलने नहीं दी थी। इसी तर्ज पर आबकारी विभाग अब होली पर्व को ध्यान में रखकर तैयार है। अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण पर रोक लगाने के लिए जिले में आबकारी विभाग विशेष अभियान चला रहा है। जिले में छापेमारी व धरपकड़ की कार्रवाई तेजी से चल रही है। खासकर लोनी खादर क्षेत्र में अवैध रूप से कच्ची शराब तैयार करने की संभावना बढ़ गई है। वर्तमान में भी लोनी क्षेत्र शराब तस्करों का गढ़ बना है। वहां खादर क्षेत्र में गैरकानूनी तरीके से कच्ची शराब तैयार कराई जाती है। इसके लिए जगह-जगह भट्टियां तक लगाई गई हैं। प्रत्येक भट्टी पर कई-कई लोग काम करते हैं। लोनी में तैयार कच्ची शराब की बिक्री आस-पास के गांवों के अलावा दूर-दराज के क्षेत्रों तक में होती है।

दिन-रात चौकसी और व्यवस्था को दुरूस्त रखने के मकसद से जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को मातहतों के साथ मंत्रणा की। मकसद जनपद में शराब तस्करों के खिलाफ मुहिम को धार देना और उन्हें सलाखों के पीछे भेजना हैं। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में अखिलेश वर्मा आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1, राकेश त्रिपाठी आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2, टी .एस ह्यांकी आबकारी निरीक्षक सेक्टर-2, आबकारी निरीक्षक सेक्टर-4 आशीष पांडेय, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य आबकारी निरीक्षक सेक्टर-5, अभय दीप सिंह आबकारी निरीक्षक सेक्टर-6, अनुज वर्मा आबकारी निरीक्षक सेक्टर-3 के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की। बैठक के दौरान जिला आबकारी अधिकारी ने निरीक्षकों को शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के निर्देश देते हुए कहा जिले में अवैध शराब का कारोबार बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा। अवैध शराब के कारोबार में लिप्त जेल भेजे गए तस्कर जो छूटकर आ गये हैं। उन पर निगरानी बरती जाए। अवैध शराब पर रोक लगाने के साथ-साथ ओवररेटिंग की शिकायत भी नहीं मिलनी चाहिए। अगर किसी भी क्षेत्र में ओवररेटिंग की शिकायत मिलती है तो तत्काल कार्रवाई करें, नही तो खुद कार्रवाई के लिए तैयार रहें। अवैध शराब के कारोबार में लिप्त तस्करो पर कार्रवाई में कोई भी ढिलाई न बरतें।

जनपद में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग निरंतर प्रयासरत है। शराब तस्करों के खिलाफ पूरी ताकत के साथ कार्रवाई की जाए। किसी भी तस्कर को बख्शने की जरूरत नहीं है। छोटे-बडे शराब तस्करों पर कार्रवाई करने के साथ-साथ उनके ठिकानों और गुर्गों पर भी शिकंजा कसने के निर्देश दिए।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षकों के साथ बैठक करने का उद्देश्य यहीं है कि अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करना हैं। होली पर्व पर अवैध शराब की बढ़ती सक्रियता को रोकने के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई हैं। आबकारी निरीक्षकों को मुख्य मार्गों पर चेकिंग का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। शराब तस्करी की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों और मार्गों पर पैनी नजर रखी जाएगी ताकि तस्करों पर शिकंजा कसा जा सकें।

उन्होंने बताया दिवाली, नववर्ष के दरम्यान विभाग ने जिस तरह रणनीति पर काम किया था, उसी तर्ज पर होली पर भी सतर्कता बरती जा रही है। निश्चित रूप से इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे। सभी आबकारी निरीक्षक टीम वर्क के साथ फील्ड में उतर चुके हैं। हाईवे, चेक पोस्ट, दिल्ली बोर्डर, बस अड्डा और रेलवे स्टेशन भी चेकिंग की जा रही है। ग्राम प्रधान, चौकीदारों व ग्रामीण से भी अवैध शराब की सूचना का आदान-प्रदान करने के लिए मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए गए है।

हरियाणा देशी शराब समेत तस्कर गिरफ्तार
जनपद में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने एक तस्कर को हरियाणा शराब समेत गिरफ्तार किया है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार देर शाम आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम एवं थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से राहुल गार्डन, बेहटा हाजीपुर , खुशी वाटिका, बंद फाटक आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान बंद फाटक के पास एक सौरभ कुमार पुत्र किशन कुमार निवासी अशोकनगर थाना ज्योति नगर दिल्ली को 94 पौवे फ्रेश मोटा मसालेदार देसी शराब हरियाणा मार्का के साथ तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया आरोपी हरियाणा से सस्ती शराब खरीदकर क्षेत्र में महंगे दामों में बेचता था। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।