गृह मंत्री अमित शाह का हैदराबाद में रोड शो

नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने झोंकी ताकत

नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हैदराबाद का रूख किया। गृह मंत्री शाह ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निकाय चुनाव में भाजपा के पक्ष में रोड शो किया। इस दरम्यान मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जीताने की अपील की गई। रोड शो के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। हैदराबाद निकाय चुनाव में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। हैदराबाद में रोड शो से पहले गृह मंत्री शाह ने भाग्य लक्ष्मी मंदिर में पूजा-अर्चना की। रोड शो के बाद शाह ने पत्रकार वार्ता में कहा कि हैदराबाद निकाय चुनाव में भाजपा को बहुमत हासिल होगा। उन्होंने कहा कि हैदराबाद का अगला मेयर भाजपा से होगा। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा को अपार समर्थन दिखाने के लिए हैदराबाद के नागरिकों को धन्यवाद देना चाहता हूं। रोड शो के बाद मैं आश्वस्त हूं कि इस बार भाजपा अपनी सीटें बढ़ाने या अपनी उपस्थिति को मजबूत करने हेतु नहीं लड़ रही है, मगर इस बार हैदराबाद के मेयर भाजपा से होंगे। उन्होंने कहा कि हैदराबाद में जिस प्रकार का कॉरपोरेशन टीआरएस और मजलिस के नेतृत्व में चला है, वह हैदराबाद को विश्व का आईटी हब बनाने में सबसे बड़ा रोड़ा है। बारिश में शहर में पानी भरने से करीब 60 लाख नागरिकों की मुश्किलें बढ़ गईं। मजलिस के इशारों पर अवैध निर्माण होता है। इससे पानी की निकासी बंद हो जाती है। गृह मंत्री शाह ने कहा कि मैं हैदराबाद की जनता को यकीन दिलाता हूं कि एक बार भाजपा को मौका दीजिए, हम सभी अवैध निर्माण का हटाकर पानी की निकासी सुचारू करेंगे। उन्होंने कहा कि आईटी सेक्टर में निवेश से हैदराबाद को काफी फायदा हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं के लिए काफी अवसर पैदा किए हैं। यह विदेशी निवेशकों द्वारा भारत में दिखाए गए विश्वास को दर्शाता है।