ICICI बैंक ब्लैकलिस्ट यमुना प्राधिकरण ने की कार्रवाई

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के पास स्थापित हो रहे जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सपना देख रहे जिन लोगों को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की आवासीय प्लॉट योजना में प्लॉट नहीं मिला है उन्हें प्राधिकरण के पास जमा उनकी धनराशि समय पर वापस नहीं मिल रही है। जिस पर यमुना प्राधिकरण ने आईसीआईसीआई बैंक पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्लैक लिस्ट कर दिया है। दरअसल, यमुना प्राधिकरण की स्कीम में जिन आवंटियों ने रुपए जमा किए थे। उन लोगों को वापस रुपए देने में आईसीआईसीआई बैंक ने देरी कर दी। जिसकी वजह से यमुना विकास प्राधिकरण ने इस बात को गलत बताते हुए आईसीआईसीआई बैंक को ब्लैक लिस्ट कर दिया और नए बैंक की तलाश शुरु हो गई है।

यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि बीते 7 अगस्त को एक आवासीय प्लॉट योजना में स्कीम निकाली गई थी। जिसमें 1184 प्लॉटों के लिए करीब एक लाख 30 हजार लोगों ने अपना आवेदन किया थे। इनमें से 1184 लोगों के प्लॉट निकल गए और बाकी लोगों को फॉर्म के साथ जमा किए गए रुपए को वापस देना था। यह फॉर्म और पैसा आईसीआईसीआई बैंक में जमा हुआ, लेकिन कुछ लोगों के ही पैसे बैंक ने अभी तक वापस नहीं किए है। जिसके बाद वो लोग सीईओ के पास पहुंचे। आवंटियों की शिकायत पर सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने आईसीआईसीआई बैंक को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। उन्होंने कहा आईसीआईसीआई बैंक को चेतावनी दी है कि यदि अगले तीन दिन में आवेदकों का पैसा वापस नहीं किया गया तो वे बैंक के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करेंगे। नए बैंक की तलाश शुरु कर दी गई है।