अवैध अतिक्रमण पर तत्काल हो कार्रवाई: जिलाधिकारी

गाजियाबाद। शहर में पार्कों पर अनाधिकृत रूप से किए गए कब्जे एवं अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए। बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बैठक करते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने एनजीटी में विचाराधीन मामले में अधिकारियों को यह दिशा-निर्देश दिए। एनजीटी में सुनील वैध व अन्य बनाम राज्य सरकार के पारित आदेश 6 अक्टूबर के अनुपालन में बैठक की गई।वैशाली स्थित चित्रगुप्त पार्क,आंबेडकर पार्क,कृष्णा पार्क,पोडियम पार्क में वहां के स्ट्रीट वेंडर्स द्वारा एमएसडब्लू डंप किए जाने तथा पार्कों में अतिक्रमण किए जाने पर एनजीटी में याचिका दायर की गई है। एनजीटी ने याचिका पर सुनवाई करते हुए 6 अक्टूबर को नोडल अधिकारी नामित किया हैं।

जिलाधिकारी ने पार्कों से अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में समिति का गठन किया है। समिति में नगर निगम के अधिशासी अभियंता देशराज सिंह,नगर निगम के उद्यान प्रभारी अनुज कुमार सिंह, आवास एवं विकास परिषद के अधिशासी अभियंता अमन त्यागी, जीडीए के उद्यान अधिकारी एसके भारती,निगम के वसुंधरा जोनल प्रभारी राजवीर सिंह को नामित किया है।

जिलाधिकारी ने बैठक में निर्देश दिए कि समिति उक्त चारों पार्कों के आसपास अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को चिन्हित कर नगर निगम के सहयोग से उसे तत्काल हटाने की कार्रवाई अगले 7 दिन के अंदर सुनिश्चित कराएगी। बैठक में जीडीए के प्रभारी चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह,निगम के उद्यान प्रभारी डॉ.अनुज कुमार सिंह,आवास एवं विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता राकेश चंद्रा,जीडीए के उद्यान अधिकारी एसके भारती,क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक पर्यावरण अभियंता कुंवर संतोष कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।