व्यापारियों की समस्याएं का गुणवत्तापूर्ण करें निस्तारण: रणविजय सिंह

-उद्योग बंधु की बैठक में एडीएम प्रशासन ने अधिकारियों को दिए निर्देश

गाजियाबाद। व्यापारियों की समस्याओं का संबंधित विभाग द्वारा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में एडीएम प्रशासन रण विजय सिंह ने उद्योग बंधु की बैठक करते हुए अधिकारियों को यह दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगली बैठक से पूर्व व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण होना चाहिए। एडीएम ने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों पर नाराजगी प्रकट की। इस दौरान राज्य कर विभाग के उपायुक्त प्रशासन विनय कुमार गौतम, राम गौड़, व्यापारी एकता समिति इंदिरापुरम संयोजक प्रदीप गुप्ता, सचिव नरेश जिंदल, व्यापारी नेता प्रीतमलाल, अशोक चावला,अशोक भारतीय एवं विद्युत विभाग,पीडब्ल्यूडी,नगर निगम,जीडीए,खाद्य सुरक्षा विभाग आदि अधिकारी की मौजूदगी में बैठक की। बैठक में व्यापारियों द्वारा विभिन्न विभाग की 42 समस्याओं के निस्तारण करने पर चर्चा की गई।

इसमें नगर निगम, जीडीए, विद्युत विभाग,नगर पालिका परिषद मुरादनगर, राज्य कर,पुलिस,जिला उद्योग केंद्र, एआईजी स्टांप, आवास एवं विकास परिषद विभाग से संबंधित समस्याएं थी। एडीएम ने व्यापारियों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदेश सरकार व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर संवेदनशील है। ऐसे में जिन विभागों से संबंधित व्यापारियों की समस्याएं है, उनका जल्द निस्तारण किया जाए। राज्य कर विभाग के उपायुक्त प्रशासन विनय कुमार गौतम द्वारा बैठक का संचालन किया गया। व्यापारी संगठनों  ने बैठक में शहर में मलेरिया व डेंगू बीमारी फैलने पर चिंता व्यक्त की। वहीं, गंदगी और पोलूशन को नियंत्रण करने की मांग की।

रमते राम रोड बाजार के अतिव्यस्त स्थान नया गंज के बाहर से कूड़े के ढेर हटाकर वहां पर सौंदर्यीकरण कराने, सेठ मुकुंद लाल इंटर कॉलेज के सामने जाम की समस्या से निजात दिलाने, लालकुआं क्षेत्र में एनएच-9 के पास पेट्रोल पंप सामने सारे होम्स व मानसरोवर कॉलोनी तक जाने वाली क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण कराने, त्योहारों के दौरान सिहानी गेट से मॉडल टाउन हॉल,दिल्ली गेट से डासना गेट के अंदर ई-रिक्शा संचालन बंद कराने,मुरादनगर में भू-माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन का क्रय-विक्रय पर रोक लगाने आदि समस्याएं रखी।एडीएम प्रशासन ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि व्यापारियों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर सुनकर उनका सख्ती से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।अगर कोई समस्या निस्तारण होने से रह जाती है तो उसकी आख्या से सम्बंधित शिकायतकर्ता को अवगत कराया जाए।