गाजियाबाद में भाजपा पार्षद को जेल भेजनेे पर पार्षदों ने खोला पुलिस के खिलाफ मोर्चा सड़क पर बैठ कर दिया धरना

-एडिशनल पुलिस कमिश्नर से बात नहीं बनने पर निगम में धरना शुरू करेंगे पार्षद

गाजियाबाद। मोहन नगर में रविवार की रात दो बजे खोखा चलाने वाली महिला, पति व बेटों से मारपीट के मामले में भाजपा पार्षद सुधीर कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजने के मामला तूल पकड़ता जा रहा है। महापौर सुनीता दयाल के पूर्ण समर्थन के साथ 60 से ज्यादा पार्षद गिरफ्तारी के विरोध में सड़क पर उतर आए हैं। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे पहले पार्षद नगर निगम कार्यालय में एकत्र हुए। वहां पर राय सुमारी करने के बाद पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस ऑफिस में एडिशनल पुलिस कमिश्नर कल्पना सक्सेना के कार्यालय में पहुंचे। एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने पार्षदों को गुरूवार को अपने कार्यालय में कार्रवाई के बारे में जानकारी देने की बात कही थी। इसलिए पार्षद वहां पहुंचे थे। एडिशनल पुलिस कमिश्नर से पार्षदों की वार्ता हुई। मगर वह संतुष्ट नहीं हुए। यहां से पार्षद अपनी बात पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र के सामने रखने की बात कहते हुए वहां से चल दिए।

पुलिस कमिश्नर के राजनगर में आवास पर जाने लगे तो भारी संख्या में पुलिस फोर्स ने उन्हें हापुड़ रोड पर ही रोक दिया। इससे खफा होकर पार्षद सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए। पुलिस से पार्षदों की झड़प भी हुई। नोंकझोंक होने के बाद पुलिस ने आगे नहीं बढऩे दिया। मौके पर डीसीपी नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह, एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव, एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह समेत कविनगर थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र मलिक समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स ने चिलचिलाती धूप में पार्षदों को पुलिस कमिश्नर के आवास पर नहीं जाने दिया। पुलिस के साथ झड़प और खींचतान होने के बाद पार्षद सड़क पर ही बैठ गए। भाजपा पार्षद शीलत चौधरी, पार्षद अमित त्यागी, पार्षद अजय शर्मा समेत बड़़ी संख्या में पार्षदों ने चेतावनी दी कि पार्षद सुधीर कुमार की गिरफ्तारी पुलिस ने बिना जांच किए ही की है। इसका विरोध जारी रहेगा। पार्षदों ने चेतावनी दी कि पार्षद की रिहाई नहीं हुई तो नगर निगम कार्यालय में धरना शुरू करेंगे। बता दें कि मोहन नगर में रविवार रात दो बजे खोखा चलाने वाली सीता देवी व पति और बेटों के साथ पार्षद सुधीर कुमार व भाई समेत कई लोगों पर मारपीट कर लूट का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस ने भाजपा पार्षद सुधीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उनके खिलाफ साहिबाबाद पुलिस ने आपराधिक धारा-147, 323, 504, 506, 354, व 392 जैसी संगीन धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। इसके विरोध में पार्षद दो दिन से कड़़ा विरोध कर रहे है। बुधवार को 60 से ज्यादा पार्षद पहले महापौर से उनके आवास और दोपहर में कार्यालय जाकर मुलाकात की और पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए थे। इसके बाद रात में पुलिस कमिश्नर अजय मिश्र से मिलने उनके आवास पर जाने लगे, इंग्राहम स्कूल कट के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग कर पार्षदों को रोकना चाहा तो पार्षदों ने विरोध जताया। पार्षदों की पुलिस से धक्का-मुक्की और नोकझोंक भी हुई। इस दौरान हापुड़ रोड पर जाम लग गया था। एडिशनल पुलिस कमिश्नर कल्पना सक्सेना के समझाने पर पार्षद हापुड़ रोड से हटे और उनसे बातचीत करने के एडिशनल पुलिस कमिश्नर के कार्यालय में गए, तब हापुड़ रोड पर यातायात सुचारू हो सका। पार्षदों ने इस मामले में साहिबाबाद थाना प्रभारी और मोहन नगर चौकी प्रभारी को निलंबित करने की मांग की है।

वहीं,इस मामले में भाजपा पार्षद सुधीर कुमार की पत्नी स्वाति ने भी बुधवार को पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि पति सुधीर कुमार बहन की रिंग सेरेमनी से घर लौट रहे थे, इस दौरान फोन पर उनको मोहन नगर में माल के पास झगड़े की सूचना मिली। वह पहुंचे तो देखा दो पक्षों में झगड़ा चल रहा था, वह झगड़ा शांत कराने लगे तो उनसे गाली गलौज की गई और जान से मारने की धमकी दी गई, झगड़ा बढ़ा तो सुधीर वहां से चले गए। मामले की जानकारी होने पर स्वाति व उनके परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो उनसे भी गाली गलौज की गई और धमकी दी गई। उसने भी जाति सूचक शब्द कहने,गाली-गलौच करने आदि की रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। पुलिस फिलहाल इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है। ऐसे में पार्षदों का आक्रोश बढ़ता जा रहा हैं।