गाजियाबाद-गाजीपुर बॉर्डर के आस-पास इंटरनेट बंद

भाकियू बोली, नहीं रूकेगी किसानों की आवाज

गाजियाबाद। नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। आंदोलनकारी किसान किसी सूरत में पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। इस बीच गाजीपुर बॉर्डर के आस-पास इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश शासन ने एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया है। उधर, सिंघु बॉर्डर पर भी इंटरनेट सेवा बंद है। उधर, भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने इंटरनेट सेवा बंद किए जाने पर आक्रोश जाहिर किया है। दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन जारी हैं। गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर पर ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है। उप्र शासन ने दिल्ली-गाजियाबाद के मध्य गाजीपुर बॉर्डर के आस-पास के क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा को बंद करा दिया है। इस पर भारतीय किसान यूनियन ने आपत्ति जाहिर की है। भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है कि गाजीपुर बॉर्डर पर इंटरनेट बंद कर दिया गया है। सरकार किसानों की आवाज को नहीं रोक सकती। भाकियू प्रवक्ता धर्मेेंद्र मलिक ने भी कहा है कि इंटरनेट को रोक दिया गया है। 2 दिन पहले भी सरकार ने इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया था। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी को छीनने का काम केंद्र सरकार कर रही है। सरकार ने अपने कार्यकाल में सबसे ज्यादा इंटरनेट सर्विस पर पाबंदी लगाई है। सरकार के पास सिर्फ यही एक हथियार है, मगर जनता तक किसानों की बात पहुंच चुकी है। उधर, भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत का कहना है कि उत्तर प्रदेश के बागपत में रविवार को किसानों की पंचायत होनी है। पंचायत के बाद किसान दिल्ली कूच करेंगे। किसानों पर जो राजनीति हो रही है, उस पर पंचायत में विचार-विमर्श किया जाएगा। बता दें कि गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर पर बार-बार माहौल बिगड़ रहा है। इसके मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों को ज्यादा सतर्कता बरतनी पड़ रही है।