रोमांचक मुकाबले में माही इंडियंस ने आरजी पैंथर्स को हराया

– आखिरी ओवर तक चला मुकाबला, माही इंडियनस 6 विकेट से विजयी
– मैच के हीरो बने माही के बल्लेबाज अखिलेश राव ने लगाया अर्धशतक
– टॉस जीतकर आरजी पैंथर्स के कप्तान विपिन गर्ग ने चुना पहले बल्लेबाजी
– माही इंडियनस के खिलाड़ियों ने मैदान पर हर क्षेत्र में किया बेहतर बेहतर प्रदर्शन

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। रविवार को मोरटा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया फ्रैंडली मैच काफी रोमाचांक रहा। रोमांचक मुकाबले में माही इंडियंस ने आरजी पैंथर्स को 6 विकेट से हरा दिया। मुकाबला अंतिम ओवर तक चला। लेकिन अंत में माही पैंथर्स ने बाजी मार ली। मैदान पर माही इंडियंस के खिलाड़ियों ने हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया। आरजी पैंथर्स के बल्लेबाजों ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया। लेकिन गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में प्रदर्शन लचर रहा। जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। अर्धशतकीय पारी खेलने वाले माही के बल्लेबाज अखिलेश राव को मैन आफ द मैच चुना गया।

आरजी पैंथर्स के कप्तान विपिन गर्ग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कप्तान खुद मेहंद्र प्रताप मोंटी बाबू के साथ ओपनिंग करने आये। लेकिन दोनों ओपनर कुछ खास नहीं कर सके। विपिन गर्ग 4 रन बनाकर कुणाल की गेंद पर कैच आउट हो गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सचिन त्यागी ने निराश किया और वह विनोद भारती की गेंद पर बिना खाता खोले बोल्ड हो गए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मोहित ने टीम की लड़खड़ा रही पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। मोंटी बाबू 7 रन बनाकर आउट हो गए। आभास मित्तल को सिर्फ 2 रन पर माही इंडियन के गेंदबाज देवेंद्र मल्होत्रा ने पवेलियन भेज दिया। तीन चौकों की मदद से अजीत ने 18 गेंदों में 18 रन बनाए। अजीत को कुणाल ने बोल्ड किया। अजीत के आउट होने के बाद मोहित भी विनोद भारती की गेंद पर चकमा खा गए और सोनू जाट को कैच थमा दिया। मोहित ने 28 गेंदों में चार चौकों की मदद से 32 रन बनाए। पैंथर्स के बल्लेबाज आशीष तेजी से रन बना रहे थे लेकिन विनोद भारती ने उन्हें 25 रनों पर आउट किया। नितिन भारद्वाज को 11 रनों के व्यक्तिगत स्कोर देशराज सिंह ने बोल्ड किया। आरजी के बल्लेबाज अमित सक्सेना ने 15 और रवि जोशी 3 रन बनाकर नॉट आउट रहे। तरुण गर्ग ने 4 रन बनाए। सर्वाधिक 44 रन आरजी पैंथर्स के खाते में अतिरिक्त रनों के रूप में मिले। निर्धारित 22 ओवरों में आरजी पैंर्थस की टीम ने 9 विकेट खोकर 265 रन बनाये।
माही इंडियंस के कप्तान अजय त्यागी के निर्देशन में खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। विनोद भारती और कुणाल सबसे सफल गेंदबाज रहे। दोनों ने कसी हुई गेंदबाजी की और तीन-तीन विकेट झटके। देवेंद्र मल्होत्रा ने एक और देशराज सिंह ने एक विकेट लिये। सुखजीत सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए उन्होंने 2 ओवर में 22 रन लुटाए। योगेश कुमार ने 5 ओवर की गेंदबाजी की और 36 रन दिए। लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। निखिल गर्ग, मनोज प्रभात, अमित ने बेहतरीन क्षेत्ररक्षण करते हुए टीम के लिए कई रन बचाये। जीत के लिए 266 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी माही इंडियंस के बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरूआत की। ओपनर बल्लेबाज अखिलेश राव और विनय ने पहले विकेट के लिए 10 ओवरों में 93 रनों की साझेदारी निभाकर टीम के जीत की पटकथा लिख दी। विनय ने सिर्फ 35 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 40 रनों की विस्फोटक पारी खेली। सोनू जाट को पॉइंट पर खड़े विपिन गर्ग ने आशीष की गेंद पर कैच आउट किया। सोनू ने एक चौके की मदद से 8 गेंदों में 10 रन बनाए. देशराज सिंह जल्दी आउट हो गये। योगेश कुमार ने 8 रन बनाये।