वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन जरुरी: डीएम

-सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
-सड़क सुरक्षा व नेताजी जयंती पर 1.75 लाख लोगों ने बनाई मानव श्रृंखला
गाजियाबाद। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सोमवार को डासना स्थित आईएमएस यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम एवं जिले में सड़क सुरक्षा के लिए 1.75 लाख लोगों ने मानव श्रृंखला बनाई। वहीं ,जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई। नेताजी की जयंती पर सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण जिले के सभी सरकारी कार्यालयों एवं स्कूल-कॉलेजों में धूमधाम से मनाया गया।ग्राम पंचायत,विकास खंड कार्यालयों, जीडीए, नगर निगम, स्कूल,कॉलेजों, डिग्री कॉलेज,नगर पालिका परिषद,नगर पंचायत,स्वास्थ्य केंद्रों, सिविल डिफेंस, औद्योगिक इकाई संगठन,ऑटो-बस यूनियन,प्रदूषण जांच केंद्र, रोडवेज डिपो, मोटर ड्राइविंग टे्रनिंग सेंटर आदि में समारोह का आयोजन किया गया।रेजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन, अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन ने सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण का आयोजन किया। डासना स्थित आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने कॉलेज के छात्र-छात्राअेां एवं आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पूरे देश में शपथ ग्रहण का आयोजन किया जा रहा है। इनके पदचिन्हों पर चलकर हम सभी इनके बताए मार्ग पर चलना होगा।जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई।
डीएम ने कहा वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन जरुर करें। दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं तथा पीछे बैठे व्यक्ति हेलमेट अवश्य पहने। चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाएंगे। लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे। तेज रफ्तार से बाहर नहीं चलाएंगे। गलत दिशा में वाहन नहीं चलाएंगे। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे। शराब पीकर या नशें की हालत में वाहन नहीं चलाएं। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करें। यातायात नियमों का पालन कर हम खुद के साथ-साथ दुसरों की भी सुरक्षा कर सकते है। आज सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों के संकेतों को पहचानना अतिआवश्यक है। नियमों की अनदेखी से दुर्घटनाएं बढ़ती है, उन्होंने नागरिकों में यातायात ट्रैफिक के प्रति जागरूकता पैदा करने का आव्हान किया।
अपर पुलिस आयुक्त (यातायात) रामानन्द कुशवाहा ने कहा यातायात नियम वाहन चालकों के लिए ही नहीं बने हैं। ट्रैफिक नियम का पालन करना पैदल चलने वालों के लिए भी जरूरी है। अगर आप चूक करते हैं तो इसका खामियाजा आपको ही उठाना पड़ सकता है। जल्दबाजी के चक्कर में कोई भी गलत फैसला न चुनें। भीड़भाड़ और अतिव्यस्त सड़कों पर विशेष ध्यान रखें। बच्चों को अकेला सड़क पार करने न दें। वाहन चलाते समय शराब का सेवन और मोबाइल का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाएं। मुड़ते समय इंडीकेटर का इस्तेमाल करें। इस मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा,आईएमएस कॉलेज के डायरेक्टर राकेश छारिया, आरटीओ प्रवर्तन केडी सिंह गौर,एआरटीओ प्रशासन राहुल श्रीवास्तव,गुरूकुल दा स्कूल के प्रधानाचार्या गौरव बेदी,सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल,अनिल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
इसके अलावा मोदीनगर तहसील क्षेत्र के मुरादनगर में हंस इंटर कॉलेज, लोनी क्षेत्र में डीपीएस टीला शहबाजपुर में सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया।इस दौरान एसडीएम शुभांगी शुक्ला, एसीपी रितेश त्रिपाठी,एसडीएम लोनी हिमांशु वर्मा,एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय,एआरटीओ प्रवर्तन मनोज कुमार, राजेश्वर कुशवाहा एवं तहसील के कर्मचारी,स्कूलों के प्रबंधक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। वहीं, रेजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के मुख्य कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला का निर्माण व सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष कर्नल टीपी त्यागी,एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय मनोज कुमार मिश्र द्वारा किया गया।जनपद में सड़क सुरक्षा माह एवं नेताजी की जयंती पर कार्यक्रम के दौरान लगभग 1.75 लाख लोगों ने मानव श्रृंखला बनाते हुए प्रतिभाग किया।