यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में जापानी सिटी बसाने की कवायद तेज

– होली के बाद यीडा और जापानी प्रतिनिधिमंडल की होगी महत्वपूर्ण बैठक

उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। यमुना सिटी को इंटरनेशनल सिटी के रूप में बसाने को लेकर यमुना प्राधिकरण योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहा है। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में अधिक से अधिक औद्योगिक निवेश हो और विदेशी निवेशक आकर्षित हो इसको लेकर काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास प्राधिकरण द्वारा जापानी और कारिया सिटी बसाने की योजना है। इन दोनों सिटी में औद्योगिक इकाईयों के साथ-साथ लोगों के रहने के लिए आवास, मार्केट और सांस्कृतिक केंद्र भी होंगे। जापान और कोरिया सिटी स्थापित होने से इन दोनों देश से काफी संख्या में निवेशक यहां औद्योगिक इकाईयां स्थापित करेंगे। यीडा द्वारा सेक्टर-7 में जापानी औद्योगिक सिटी विकसित की जाएगी। इसको लेकर बुधवार को दिल्ली में जापानी दूतावास में बैठक हुई और कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। जापानी प्रतिनिधिमंडल के साथ यीडा के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक होली के बाद होगी।

जापानी दूतावास में हुई बैठक में यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह शामिल हुए। उन्होंने यमुना प्राधिकरण की नीतियों से अवगत कराया। यह सिटी सेक्टर-7 में विकसित होगी। इसके लिए 500 एकड़ जमीन आवंटित की जाएगी। यह सिटी एसईजेड की तरह विकसित की जाएंगी। इसमें उद्यमियों को हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इसका भू उपयोग मिश्रित होगा। यानी यहां पर उद्योग के साथ-साथ व्यावसायिक, आवासीय और संस्थागत की गतिविधियां की जा सकेंगी। सीईओ ने बताया कि अब होली बाद फिर जापानी दूतावास में बैठक होगी और इसमें जापान के उद्यमियों के प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे। जापानी निवेशक यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में निवेश करेंगे इसको लेकर उन्हे अनुकूल माहौल उपलब्ध कराया जा रहा है।