बम विस्फोट से दहला काबुल, 9 की मौत

अशांत अफगानिस्तान में फिर आतंकी हमला

काबूल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल बम धमाकों से दहल गई। बम धमाकों में 9 नागरिकों की मौत हो गई। जबकि 20 से ज्यादा घायल हो गए। इस बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टोलो न्यूज के मुताबिक अफगानिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री मसूद अंदाराबी ने बम धमाके की पुष्टि की है। मंत्री मसूद अंदाराबी ने बताया कि काबुल में बम धमाके के कारण 9 नागरिकों की जान चली गई। जबकि 20 नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। धमाके के बाद अफगान सुरक्षा बलों ने घटनास्थल के आस-पास के क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बम धमाके के बाद नागरिकों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर सुरक्षा बल एकाएक हरकत में आए। सभी घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। इसके पहले काबुल में बीते मंगलवार को बम विस्फोट और गोलीबारी में उप प्रांतीय गवर्नर सहित 3 नागरिकों की मौत हो गई थी। इस हमले को अफगानिस्तान में हिंसा की श्रृंखला में नई कड़ी के रूप में देखा जा रहा है। तालिबान और अफगान सरकार के वार्ताकारों में बातचीत के दौरान यह बम विस्फोट सामने आया है। काबुल में गत 12 दिसंबर को रॉकेट से हमला किया गया था। रॉकेट हमले में एक नागरिक की मौत हो गई थी। अफगान गृह मंत्रालय के मुताबिक काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के परिसर में 2 गोले दागे गए थे। एक गोला राजधानी के उत्तरी क्षेत्र से और एक गाड़ी से दागा गया था। अफगान में इस्लामी स्टेट से संबद्ध संगठन पहले इस प्रकार के हमले कर चुके हैं। पिछले माह 2 दर्जन से ज्यादा मोर्टार दागे गए थे, जिसमें कम से कम 6 नागरिकों की जान चली गई थी। अफगानिस्तान में लंबे समय से तालिबान के लड़ाके हिंसा पर उतारू हैं।