कोविशील्ड वैक्सीन की खेप पहुंची दिल्ली

कड़ी सुरक्षा में रहेंगी 2 लाख 64 हजार डोज

नई दिल्ली। कोविड-19 (कोरोना वायरस) से निपटने के लिए देशभर में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन की शुरुआत हो जाएगा। इसके लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट से कोविशील्ड वैक्सीन की खेप आज दिल्ली पहुंच गई। वैक्सीन को राजीव गांधी हॉस्पिटल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है। 22 बॉक्स में 2 लाख 64 हजार डोज हैं। 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू होना है। कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई अब अंतिम दौर में पहुंच गई है। कोरोना महामारी से निपटने को वैक्सीनेशन सबसे मजबूत हथियार होगा। सरकार ने पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट को कोविशील्ड वैक्सीन की 1 करोड़ 10 लाख डोज का ऑर्डर दिया है। कोविशील्ड वैक्सीन की सुरक्षा हेतु दिल्ली के अस्पताल में 3 लेयर की सिक्योरिटी की गई। हर तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। बैरिकेड तक लगा दिए गए। दिल्ली में सुपर स्पेशलिटी सेंटर नोडल सेंटर है। जहां वैक्सीन की खेप रखी जाएगी। इसके पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर वैक्सीन के कंटेनर्स को स्पेशल क्लियरंस दिया गया। दिल्ली में आई वैक्सीन की खेप का एक हिस्सा करनाल भी जाएगा। उधर, दिल्ली एयरपोर्ट ने बयान जारी कर कहा है कि उनके पास .20 डिग्री से ़25 डिग्री सेल्सियस तक तापमान की क्षमता है। दोनों टर्मिनल पर एक दिन में 5.7 मिलियन डोज रखने की क्षमता है। एयरपोर्ट द्वारा सरकार, एजेंसियां, एयरलाइंस और अन्य सभी स्टेक होल्डर के साथ संपर्क किया गया। देशभर में शुरुआत में 3 करोड़ कोरोना वॉरियर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन का डोज लगना है, जिसका खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी। इसके बाद 27 करोड़ उन नागरिकों का नंबर आएगा, जिनकी उम्र 50 वर्ष से ज्यादा है अथवा कोई गंभीर बीमारी है। उधर, देश के विभिन्न राज्यों में आज कोविशील्ड वैक्सीन की खेप पहुंचाई गई है। इनमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और असम आदि भी शामिल हैं। इन राज्यों में भी टीकाकरण की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।