आईआईए ने अधिकारी संग बैठक में ट्रांस दिल्ली सिग्नेचर सिटी की समस्याओं पर किया मंथन

आईआईए ने राज्य विकास प्राधिकरण की सहायक प्रबंधक संग मीटिंग की

गाजियाबाद। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) गाजियाबाद चैप्टर ने मंगलवार को ट्रांस दिल्ली सिग्नेचर सिटी लोनी की समस्याओं के संबंध में उप्र राज्य विकास प्राधिकरण गाजियाबाद की सहायक प्रबंधक डॉ. स्मिता सिंह के साथ बैठक की। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में ट्रांस दिल्ली सिग्नेचर सिटी लोनी की तरफ से जीडी शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक, संजीव बेदी, सहायक प्रबंधक व प्रेम सैन, सहायक प्रबंधक सिविल उपस्थित रहे।

आईआईए गाजिय़ाबाद चैप्टर के प्रतिनिधियों ने उक्त क्षेत्र से संबंधित विभिन्न समस्याओं को सहायक महाप्रबंधक के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसमें सड़क निर्माण, पानी की निकासी, पीने के पानी की उपलब्धता, प्रकाश की व्यवस्था, इकाइयों से निकलने वाले अपशिष्ट एवं कूड़े हेतु स्थान चयनित किए जाने तथा क्षेत्र में सिक्योरिटी गार्ड उपलब्ध कराए जाने इत्यादि समस्याओं को रखा। जिस पर सहायक महाप्रबंधक स्मिता सिंह ने अवगत कराया कि पानी की निकासी हेतु एजेंसी द्वारा कार्य किया जा रहा है।

इस समस्या का शीघ्र समाधान हो जाएगा। सड़क निर्माण के लिए मुख्यालय को बजट प्रस्तुत किया जा चुका है। 2-3 माह में सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर शीघ्र कार्रवाई हेतु आश्वस्त किया। इसके अलावा उपस्थित उद्यमियों की समस्याओं को सुना तथा कुछ समस्याओं का त्वरित समाधान किया। कुछ समस्याओं पर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। आईआईए गाजिय़ाबाद चैप्टर ने अंत में सहायक महाप्रबंधक का आभार व्यक्त किया। बैठक में आईआईए की तरफ से सतीश शर्मा चेयरमैन, भूजल समिति, प्रदीप कुमार गुप्ता, डिवीजनल चेयरमैन, मनोज कुमार चैप्टर चेयरमैन, अरुण गुप्ता, संयुक्त सचिव अमित बंसल, संदीप कुमार, स्पेशल इंवायटी, संजय सिंह, तरणजीत सिंह, आसिफ अली, कल्पना हूडा, अशोक मित्तल आदि मौजूद रहे।