गांव काकड़ा मुरादनगर में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत

-पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना प्राप्त करने वाला पहला जनपद बना गाजियाबाद
-पीएम सूर्य घर योजना घर में प्रकाश व धन अर्जित करने का स्त्रोत: केंद्रीय राज्यमंत्री

गाजियाबाद। सरकार ने आम लोगों को हर महीने 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत 1 करोड़ परिवारों को लाभ दिया जाएगा। नई स्कीम के तहत रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने वाले लोगों को सब्सिडी जारी किया जाएगा। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना प्राप्त करने वाला गाजियाबाद पहला जनपद बना है। जिसकी शुरुआत मुरादनगर से हुई है। गुरुवार को सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वीके सिंह ने गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र के गांव काकड़ा, ब्लॉक- मुरादनगर में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की। इस योजना के लाभांवित होने वाला देश का पहला जनपद गाजियाबाद और पहला गांव काकड़ा है। अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह और भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर प्रधानमंत्री ने देशभर में एक करोड़ घरों को सौर ऊर्जा का तोहफा देने का ऐलान किया था।

भारत को आत्मनिर्भर बनाने और बिजली की कमी को दूर करने के लिए एक करोड़ घरों को अपना रूप टॉप सोलर देने का निर्णय लिया गया है। इस योजना से घरों में बिजली की कमी नहीं होगी। इस योजना से गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को बिजली तो मिलेगी ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा। इस योजना के अंतर्गत देश में रह रहे गरीब परिवारों को 300 यूनिट तक फ्री बिजली प्रदान की जाएगी। साथ ही इससे पैदा होने वाली अतिरिक्त बिजली को बेचकर सालाना 17 से 18 हजार रुपये तक की कमाई भी कर सकते हैं। इस योजना के तहत साल 2026 तक 40 हजार मेगावाट बिजली बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना का फायदा उठाने वाले उपभोक्ताओं का बिजली बिल कम आएगा और सालाना 18,000 रुपये तक की बचत होगी। इस योजना के लिए एलिजबल लोग अपनी खाली छत का सही इस्तेमाल बिजली उत्पादन के लिए कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग में भी सहायता करेगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास गरीब और मध्य वर्ग होना चाहिए। आवेदक भारतीय होना चाहिए और आवेदक की वार्षिक आय 1.5 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।  सूर्योदय योजना के लिए आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बिजली का बिल, मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो दस्तावेज होने चाहिए। कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व सांसद ने अधिकारियों के साथ ग्रामवासियों के संग घर की छत पर लगे प्रोजेक्ट का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर सांसद, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, खण्ड विकास अधिकारी सहित इस प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही कंपनी के गणमान्यों का स्वागत किया गया। गांवों के प्रधानों, ग्रामवासियों ने एक स्वर में कहा कि जनरल वीके सिंह संकट मोचन का कार्य करते आ रहे हैं वे संकट मोचक हैं। जनरल डॉ. वीके सिंह ने कहा कि मेरी आप सभी लोगों से अपील हैं कि आप सभी लोग मतदान जरूर करें। मतदान करना आपका अधिकार ही नहीं अपितु जिम्मेदारी है।