22 जनवरी को मिलकर जलाएं दीप, मनाए दिवाली: प्रदीप गुप्ता

रोम-रोम में राम, 22 को व्यापारी एकता समिति संस्थान ने दिवाली मनाने का किया आह्वान

गाजियाबाद। अयोध्या में श्री राम मंदिर में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सामाजिक लोगों और संगठनों में उत्साह की लहर देखने को मिल रही है। सभी 22 जनवरी के दिन को खास बनाने के काम में जुटे हुए हैं। व्यापारी एकता समिति संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा कि भगवान श्रीराम सभी के है। भगवान श्रीराम हमारे रोम-रोम में बसते हैं और आज वर्षों पुराना हमारे पूर्वजों का सपना साकार हो रहा है और 22 जनवरी को अयोध्या में बने विशाल एवं भव्य श्रीराम मंदिर में रामलला विराजमान होने जा रहे हैं। पूरे भारत के लोग भगवान श्रीराम में आस्था रखते हैं, राम मंदिर के निर्माण के लिये हमारे पूर्वजों ने बहुत संघर्ष किया।

राम किसी एक के नहीं बल्कि हर किसी के हैं। वह मर्यादा से रहने की सीख देते हैं और अनगिनत लोगों की आस्था श्री राम के साथ जुड़ी हुई है। यही कारण है कि देशभर में इस समारोह की धूम है। उन्होंने कहा कि हम सभी भारतवासियों का और युवा पीढ़ी का यह सौभाग्य है कि हमें अयोध्या धाम में श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा देखने का सौभाग्य मिल रहा है। सभी लोगों से निवेदन किया कि अपने आस पास के मंदिरों, गुरुद्वारा साहिब, डेरे व अन्य धार्मिक स्थलों पर साफ-सफाई करके अपना श्रमदान दें व 22 जनवरी को सभी शहरवासी अपने घरों में श्रीराम ज्योति प्रज्वलित कर प्रभु श्रीराम की आराधना में शामिल हों। 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा है। हमारे श्री राम जन-जन की आस्था का केंद्र हैं और सैकड़ों वर्ष बाद हमें यह अवसर प्राप्त हुआ है।