लोकसभा चुनाव: शराब की हर बोतल पर रहेगी आबकारी विभाग की नजर

-आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने किया दुकानों का औचक निरीक्षण
-विक्रेताओं को दिए मानकों के अधीन शराब बिक्री करने के निर्देश

गौतमबुद्ध नगर। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर शराब माफिया शहर से लेकर गांव-गांव तक शराब पहुंचाने की जुगत में लगे हैं। आबकारी विभाग की ओर से सघन चेकिंग अभियान चलाकर इनकी धरपकड़ की जा रही है। आबकारी विभाग किसी भी तरह से शराब माफियाओं के मंसूबों को पूरा नहीं होने दे रही है। इस गोरखधंधे में बाहरी लोगों के साथ स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में शामिल नजर आ रहे हैं। दूरस्थ इलाकों में शराब माफियाओं की धरपकड़ को लेकर आबकारी विभाग ने मुखबिर भी लगाये हुए हैं। गौतमबुद्ध नगर में 26 अप्रैल को लोकसभा का चुनाव होना है। ऐसे में शराब माफिया भी अपनी दुकान चलाने के लिए शहर के साथ गांव-गांव तक शराब पहुंचाने में लगे हैं। आबकारी विभाग की ओर से जगह-जगह बैरियर लगाकर इनकी धरपकड़ की जा रही है। शराब माफिया दूरस्थ क्षेत्रों में शराब पहुंचाने के लिए भले ही लग्जरी कार, बड़े वाहन या फिर दोपहिया वाहनों का प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन आबकारी विभाग इनकी धरपकड़ को लेकर कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है। साथ ही शराब की दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की की निगरानी रखी जा रही है। ऐसे में सभी शराब दुकानदारों को इसके लिए पहले ही सचेत कर दिया गया है।

शराब की बिक्री मानकों के अधीन ही करनी होगी। चुनाव के दौरान सभी को सतर्क होकर कार्य करना होगा। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर व पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब के परिवहन, बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय एवं सहायक पुलिस आयुक्त दादरी आरसी पांडेय की संयुक्त टीम द्वारा थाना जारचा एवं थाना दादरी स्थित देशी, विदेशी, बीयर की दुकानों एवं मॉडल शॉप की सघन चेकिंग की गई। सभी अनुज्ञापियों को दुकानें प्रात: 10 से रात्रि 10 बजे के बीच संचालन करने, स्टॉक रजिस्टर को पूर्ण करते हुए नियमानुसार संचालित करने को निर्देशित किया गया। जनपद में अवैध रूप से शराब की बिक्री नहीं होने दी जाएगी, जिसके लिए शराब की बिक्री पर आबकारी विभाग की पैनी नजर रहेगी। इस दौरान अगर कहीं भी अवैध शराब पाई गई तो संबंधित लोगों खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। संदिग्ध लोगों व स्थानों पर आबकारी विभाग की ओर से कड़ी नजर रखते हुए जनपद में अवैध शराब की सप्लाई को रोकने में सजगता रखने के लिए सभी आबकारी निरीक्षकों को निर्देश दिए गए है।

लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी आबकारी निरीक्षक पूरी ईमानदारी व निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निवर्हन करें। साथ ही टीम द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है और अवैध शराब की कार्रवाई में सहयोग की अपील की जा रही है। जिससे लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए टीम द्वारा बेहतर कार्रवाई की जा रही है। जिसके परिणाम भी सकारात्मक सामने आ रहे है। वोटरों को लुभाने के लिए भले ही प्रत्याशी शराब का बांटने की योजना बना रहे हो, मगर शराब विक्रेताओं को स्पष्ट रुप से सख्त निर्देश दिए गए है कि शराब की बिक्री मानकों के अधीन ही करनी है। अगर किसी भी विक्रेता द्वारा नियमों से परे शराब की बिक्री की जाती है और स्टॉक में गड़बड़ी मिलती है तो तत्काल उसका लाइसेंस निरस्त कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा टीम द्वारा हाईवे, राजमार्ग, राष्ट्रीय मार्ग के साथ शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश एवं चेकिंग की जा रही है।