चुनावी समर में शराब माफिया का समीकरण बिगाड़ने में जुटा आबकारी विभाग

-चुनाव से पहले लखनऊ के देहात क्षेत्र में तैयार हो रही थी कच्ची शराब, 40 लीटर कच्ची शराब जब्त

लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। आगामी लोकसभा चुनाव 7 चरणों में संपन्न होंगे। यूपी में भी 7 चरणों में वोटिंग होगी। चुनावी सरगर्मी के बीच लोकसभा चुनाव की बिसात बिछ चुकी है। जहां प्रत्याशी चुनावी समर में एक दुसरे का समीकरण बिगाड़ने में लगे है तो वहीं शराब माफिया के खिलाफ आबकारी विभाग ने भी अपनी बिसात बिछा दी है। पांचवें चरण के लिए 20 मई को लखनऊ में वोटिंग होनी है। लोकसभा चुनाव सकुशल संपन्न हो इसके लिए आबकारी विभाग दिन-रात छापेमारी एवं चेकिंग कर रही है। चुनाव में होने वाली शराब तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीम लगातार शराब माफिया के मंसूबों पर पानी फेरने का काम कर रही है। बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी को रोकने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में बन रही कच्ची शराब को नष्ट करते हुए भट्ठी को ध्वस्त करने में पूरी शिद्दत से जुट गई है। एक युद्ध अवैध शराब के विरुद्ध की तर्ज पर आबकारी विभाग की टीमें शराब माफिया की जड़े खोदने का काम तो कर ही रही है, साथ ही लोगों को भी अवैध शराब के खिलाफ जागरूक करते हुए उन्हें भी अपनी कार्रवाई में सहयोग के लिए जोड़ा जा रहा है।

लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने की कमान जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने खुद संभाली हुई है। चुनाव में अवैध शराब का धंधा भले ही जोर पकडऩे लगता है, मगर इस बार लोकसभा चुनाव में शराब तस्करों का समीकरण बिगाड़ने के लिए जिले से शराब माफिया को खदेड़ने की कमान जिला आबकारी अधिकारी के हाथों में है। अपने कार्यकाल में भी जिला आबकारी अधिकारी ने जहां शराब तस्करों को जनपद से खदेड़ने का काम किया है तो वहीं चुनाव को भी सकुशल संपन्न कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। जिस भी जनपद में उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी का चार्ज संभाला है, उनके नाम से माफिया या तो फिर अपना धंधा छोड़ने को मजबूर हो जाते या फिर तौबा कर लेते। इन सबके लिए जिला आबकारी अधिकारी ने अपनी स्पेशल 15 आबकारी निरीक्षकों की टीम को मैदान में उतार दिया है।

चुनावी मैदान में उतारने के साथ उन्हें रोज-रोज कार्रवाई के नए-नए टिप्स भी दिए जा रहे है। जनपद को अवैध शराब के कारोबार से मुक्त करने के लिए जिला आबकारी अधिकारी की टीम प्रतिदिन हाईवे, राजमार्ग, राष्ट्रीय मार्ग पर वाहनों की चेकिंग के साथ-साथ बंद पड़ी फैक्ट्री, कबाड़ के गोदाम, शराब की दुकानों के आसपास मौजूद दुकानों पर भी निगरानी की जा रही है। दुकानों पर मौजूद स्टॉक का भी प्रतिदिन ब्यौरा लिया जा रहा है। दुकानों से होने वाली बिक्री में विक्रेताओं से एक-एक बोतल का हिसाब लिया जा रहा है और गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई भी की जा रही है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने चुनाव में खपाने के लिए तैयार हो रही कच्ची शराब की भट्ठी को ध्वस्त करते हुए कच्ची शराब से भरी कैन को बरामद किया है। बड़े माफिया बाहरी राज्यों की शराब तो छोटे माफिया कच्ची शराब का निर्माण करने जुगत में हमेशा रहते है। मगर अब ग्रामीण क्षेत्र में होने वाली कच्ची शराब के नेटवर्क को भी पूरी तरह से ध्वस्त करने पर काम किया जा रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया लोकसभा चुनाव-2024 दुनिया में सबसे बड़ा लोकतांत्रिक पर्व है। चुनाव में होने वाली अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीमें लगातार छापेमारी एवं चेकिंग की कार्रवाई कर रही है। आबकारी निरीक्षक इंस्पेक्टर भूपेन्द्र सिंह, विजय शुक्ला, विवेक सिंह, रजनीश प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, कृति प्रकाश पाण्डेय, अभिषेक सिंह, विजय राठी, सुभाष चन्द्र, अरविंद बघेल, कौशलेन्द्र रावत, लक्ष्मी शंकर वाजपेयी, रिचा सिंह और सुनीता ओझा की संयुक्त टीम द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री की रोकथाम के लिए पूरी तरह से सक्रिय है। अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत मंगलवार को आबकारी निरीक्षक लक्ष्मी शंकर वाजपेयी की टीम द्वारा मोहनलाल गंज थाना निगोहा अंतर्गत ग्राम बनीगंज तथा दयालपुर के संदिग्ध अड्डो और संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की कार्यवाही की गई। छापेमारी के दौरान झाडिय़ों के बीच छिपाकर रखी गई लगभग 40 लीटर अवैध कच्ची शराब से भरे कैन को बरामद किया गया।

साथ ही टीम द्वारा लोगों को अवैध शराब के खिलाफ जागरुक किया गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। चुनाव में होने वाली अवैध शराब बिक्री रोक के लिए टीमों का गठन किया है। ये टीमें शहर में हर दुकानों, रेस्टोरेंटों सहित शहर में आने वाली अवैध शराब के मुख्य पॉइंट पर नजर रख रही है। हर दिन दुकानों पर होने वाली बिक्री का रिकॉर्ड जांच कर रही है। विक्रेताओं से हर दिन का शराब बिक्री का रिकॉर्ड मांगा जा रहा है। इसके तहत रोजाना हो रही शराब की बिक्री, कीमत और स्टॉक की जानकारी ऑनलाइन भेजी जा रही है। इसके अलावा शराब कारखानों से उत्पादन, शराब के डिस्पैच और स्टॉक रजिस्टर की जानकारी भी मंगाई जा रही है।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया अवैध तरीके से शराब बांटने को लेकर टीमों का गठन कर दिया है। ये टीमें अवैध सप्लाई होने वाली शराब पर नजर रखेंगी। विभाग से जुड़े गोदामों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवा दिए हैं। आबकारी विभाग शहर में होने वाली शराब पार्टियों पर भी नजर रखेगा। हर जिले में शराब के अवैध परिवहन, बिक्री, स्टॉक की निगरानी रखने के लिए क्विक रिस्पांस टीमें बनाई गई है, जो प्रतिदिन चेकिंग करेंगी। विभाग के इंस्पेक्टर न केवल सभी दुकानों और रेस्टोरेंट की शराब बिक्री का स्टॉक चेक करेंगे, साथ ही क्षेत्र विशेष में बिक्री बढ़ने पर इस बारे में निर्वाचन विभाग को सूचना भी देंगे। सभी विक्रेताओं के साथ पूर्व में बैठक कर चेतावनी दी जा चुकी है। नियमानुसार शराब की बिक्री की जाए और दुकानों पर अधिक मात्रा में कोई शराब मांगता है तो इसकी जानकारी विभाग का दें। दुकानों के आसपास होने वाली शराब तस्करी पर भी विक्रेता अपनी नजर रखें। जिसके लिए आबकारी विभाग की टीमें प्रतिदिन शराब की दुकानों की जांच कर रही है। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। चुनाव में शराब माफिया को उनके इरादों में कभी भी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।