माही ने किया निराश, पैंथर्स का जलवा बरकरार

– पैंथर्स की जीत के हीरो बने मोहित ने माही इंडियंस के गेंदबाजों को जमकर धोया
– आरजी पैंथर्स की जबरदस्त वापसी सिरीज में फिर से दर्ज की लगातार दूसरी जीत

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। आरजी पैंथर्स के खिलाड़ी इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में है और मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को खेले गए मैच में पैंथर्स ने माही इंडियंस को करारी शिकस्त दी। पूरे मैच में कभी भी ऐसा मौका नहीं देखने को नहीं आया जब माही के खिलाड़ी विपक्ष विपक्षी टीम पर दबाव बनाने में सफल रहे। सिरीज में पैंथर्स की यह लगातार दूसरी जीत है। लगातार जीत से जहां पैंथर के कप्तान उत्साहित हैं और जीत की हैट्रिक लगाने की बात कही है वहीं, माही ने भी पलटवार कर बदला लेने का दावा किया है। पैंथर्स की जीत के हीरो रहे मोहित ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और माही के सभी गेंदबाजों को जमकर पीटा।

यह भी पढ़ें: बार चुनाव में मुनीश त्यागी गुट ने लहराया जीत का परचम मेरठ रोड स्थित परी क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को खेले गए मैच में माही इंडियंस के कप्तान अजय त्यागी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पिच पर ओस होने के कारण गेंदबाजों को मदद मिली और कप्तान का पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय गलत साबित हुआ। ओपनर बल्लेबाज विनय और चीफ इंजीनियर मोइनुद्दीन ने संभलकर बल्लेबाजी की। लेकिन जब टीम का स्कोर 19 रन था तभी पैंथर्स के कप्तान विपिन गर्ग ने अपनी ही गेंद पर विनय को कैच करके माही इंडियंस को पहला झटका दिया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सोनू जाट भी कुछ खास नहीं कर सके और महेंद्र प्रताप मोंटी की गेंद पर विपिन गर्ग ने स्लिप में उन्हें कैच आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद चीफ इंजीनियर मोइनुद्दीन तरुण गर्ग की स्विंग करती गेंद पर चकमा खा गए और बोल्ड हो गए। मोइनुद्दीन ने 18 रन बनाए। इसके बाद माही इंडियंस के बल्लेबाज आया राम गया राम की तरह पैवेलियन लौटते चले गए। एक समय टीम का स्कोर 75 रन पर छह विकेट हो गया और लगा कि माही इंडियंस 100 के आंकड़े को भी नहीं पार कर सकेगी। सुखजीत 5, पीयूष 8 और एग्जयूकेटिव इंजीनियर देशराज सिंह 3 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। लेकिन सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अखिलेश राव ने 28 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। माही के आॅलराउंडर निखिल गोयल उछाल लेती एक गेंद को समझ नहीं पाए और चोटिल हो गए। निखिल का रिटायर्ड हर्ट होना माही इंडियंस के लिए जबरदस्त झटका साबित हुआ। विनोद भारती ने 5, इंजीनियर योगेश कुमार ने 3 और कुणाल ने 7 रन बनाए। 21 रन अतिरिक्त रनों के रूप में टीम के खाते में जुड़े। निर्धारित 25 ओवरों में माही ने 9 विकेट खोकर 223 रन बनाये। पैंथर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए तरुण गर्ग और सचिन त्यागी सबसे सफल गेंदबाज रहे दोनों ने दो-दो विकेट लिए। विपिन गर्ग ने एक और महेंद्र प्रताप मोंटी ने एक बल्लेबाज को आउट किया। रवि जोशी, आभाष मित्तल और आशीष ने एक-एक विकेट हासिल किया।

यह भी पढ़ें: स्टंट करना पड़ा मंहगा, एक की मौत और चार घायल 
जीत के लिए 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पैंथर्स की शुरूआत अच्छी रही पहले विकेट के लिए विपिन गर्ग और मोहित ने सिर्फ 3 ओवरों में 25 रनों की साझेदारी निभाई। 8 रन बनाकर विपिन गर्ग आउट हो गए इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए महेंद्र प्रताप मोंटी को इंजीनियर मनोज लांबा ने 2 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। लेकिन माही के गेंदबाजों के पास मोहित के लिए कोई जवाब नहीं था। मोहित ने गेंदबाजों को जमकर धोया और मैदान के चारों तरफ शार्ट लगाएं। 56 रनों की पारी में मोहित ने 4 चौके और एक छक्का लगाया। जब टीम का स्कोर 102 था तब मोहित के आउट होने के बाद पैंथर्स के कई विकेट जल्दी-जल्दी गिरे। लेकिन तब तक मैच माही इंडियंस की पकड़ से दूर जा चुका था। आशीष ने 19, अजीत ने 3, सचिन त्यागी ने 5 और अमित सक्सेना ने 1 रन बनाए। माही इंडियंस के गेंदबाज विनोद भारती ने दो, कुणाल, मनोज प्रभात और अखिलेश राव ने एक-एक विकेट लिये। कंट्रांक्टैर वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रधान जयवीर गुर्जर ने मैच में तीसरे अंपायर की भूमिका निभाई।