चुनाव संबंधी कंट्रोल रूम में करेंं शिकायत, होगा निस्तारण

गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव के चलते राज्य निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से जिले में मतदान संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम के नंबर जारी कर दिए है। कंट्रोल रूम के नंबरों पर कोई व्यक्ति अब अपनी चुनाव संबंधी शिकायत दर्ज करा सकता है। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 11 मई को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। चुनाव संबंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है।

कंट्रोल रूम के नंबर-0120-2829060, 0120-2829069 जारी किए गए है। कंट्रोल रूम के इन नंबरों पर आने वाली शिकायतों का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई की जाएगी। कोई भी प्रत्याशी,कार्यकर्ता एवं कोई व्यक्ति चुनाव से संबंधित शिकायत कलेक्ट्रेट स्थित चुनाव कंट्रोल रूम के नंबरों पर चुनाव आचार संहिता से संबंधित शिकायतें दर्ज कराकर अपनी समस्या का समाधान करा सकता हैं।

इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी नेचुनाव आचार संहिता से संबंधित शिकायतों के लिए ई-मेल आईडी नगर निकाय चुनाव 2023 एट जीमेल डॉट कॉम जारी की है।इस ई-मेल पर भी चुनाव आचार संहिता से संबंधित शिकायतें दर्ज कराई जा सकती है। उक्त किसी भी नंबर व ई-मेल आईडी पर प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए तत्काल समाधान किया जाएगा। इन नंबरों एवं ई-मेेल आई का कोई भी मतदाता एवं व्यक्ति उपयोग कर सकते हैं।