मतदाता सुविधा को बनाए स्कूल, सामुदायिक हॉल में मतदेय स्थल: राकेश कुमार सिंह

गाजियाबाद। शहर में गु्रप हाउसिंग सोसाइटी एवं बहुमंजिला बिल्डिंगों में रहने वाले मतदाताओं की सुविधा के लिए आसपास के स्कूल एवं सामुदायिक हॉल में मतदेय स्थल बन सकेंगे। शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम वित्त एवं राजस्व विवेक श्रीवास्तव,सिटी मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला,एसडीएम मोदीनगर संतोष कुमार,एसीएम चंद्रेश सिंह एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक की।

जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शहरी क्षेत्र में मतदाताओं की सुविधा एवं मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी को दृष्टिगत रखते हुए शहरी क्षेत्र में जहां गु्रप हाउसिंग सोसाइटी एवं बहुमंजिला बिल्डिंगों में रहने वाले मतदाताओं के लिए उसी भवन के भूतल पर सामुदायिक हॉल,स्कूल आदि उपलब्ध हो। वहां की सोसाइटी एवं भवनों में निवास करने वाले मतदाताओं के लिए वहांपर मतदेय स्थल बनाने के लिए निम्न बिंदुओं पर ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वहां की रेजीडेंट वेलफेयर एसोशिएशन से लिखित रूप में सहमति ली जाए। मतदेय स्थल पर एएमएफ. संबंधी सभी सुविधाएं उपलब्ध हो।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में स्थापित बहुमंजिलें भवन एवं गु्रप हाउसिंग सोसाइटी का स्वयं सर्वे करते हुए ऐसी सोसाइटी को चिन्हित करें। जिनमें स्कूल, सामुदायिक हॉल आदि उपलब्ध हो। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार इनमें सभी एएमएफ. की सुविधा उपलब्ध हो। ममतदाताओं की सुविधा के लिए वहां मतदेय स्थल बनाया जाए।निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने जिलाधिकारी को अपने-अपने  विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बहुमंजिली बिल्डिंग एवं गु्रप हाउसिंग सोसाइटी से अवगत कराया।

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इनमें रहने वाले मतदाताओं के लिए वहीं पर मतदेय स्थल बनाना प्रस्तावित हैं।
जिलाधिकारी ने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह पुन: अपने-अपने क्षेत्र में बनी बहुमंजिला इमारतों एवं गु्रप हाउसिंग सोसाइटी का गहन सर्वे कर लें और ऐसी सभी बिल्डिंगों के संबंध में आयोग द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में रविवार यानि कि आज शाम छह बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराएं।