स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 मानकों के अनुरूप करें तैयारियां: डॉ. नितिन गौड़

-नगर आयुक्त ने अधिकारियों संग बैठक कर तैयार की रूपरेखा

गाजियाबाद। स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के मानकों के अनुरूप नगर निगम अब शहर में तैयारियां शुरू करेगा। गुरूवार को कैंप कार्यालय पर नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने निगम के सुपर जोनल प्रभारी और जोनल प्रभारियों के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर बैठक करते हुए रूपरेखा तैयार की। नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार, जलकल विभाग के महाप्रबंधक आनंद त्रिपाठी, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव सिन्हा, अधिशासी अभियंता देशराज सिंह, अधिशासी अभियंता फरीद अख्तर जैदी एवं जोनल प्रभारी आदि अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि मानकों के अनुरूप तैयारी करने के निर्देश दिए। ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर की नंबर-1 रैंकिंग प्राप्त हो सकें। नगर आयुक्त ने अधिकारियों से शहर की स्थिति की रिपोर्ट मांगी।

उन्होंने व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। शहर में कूड़ा निस्तारण को लेकर चर्चा की गई। इसके लिए सभी विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय करते हुए शहर को कूड़ा मुक्त बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि सुबह के वक्त सभी विभाग के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण करें और साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लें। कूड़ा उठान अब नियमित रूप से हो रहा है।इसमें क्षेत्र के पार्षदों का भी विशेष सहयोग नगर निगम को मिला। महापौर सुनीता दयाल एवं नगर आयुक्त शहर की समस्याओं के समाधान कराने में लगे हुए है। वहीं, स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के तहत लोगों से फीडबैक देने के लिए भी शहरवासियों से अपील कर रहे है। ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल रैंकिंग प्राप्त हो सकें।