महापौर ने किया मलिन बस्ती का निरीक्षण, सफाई के प्रति किया जागरूक

गाजियाबाद। महापौर सुनीता दयाल ने बुधवार को वार्ड 22 के पार्षद विनिल दत्त के साथ भाटिया मोड़ एवं वार्ड 22 मलिन बस्ती का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मलिन बस्ती में लोग बिना साफ सफाई के किस तरह से रहते है। निगम द्वारा सफाई करने के बाद भी वही लोग गंदगी करे रखते है। जिससे उनको गंभीर बीमारी होने का भी खतरा है। महापौर ने मलिन बस्ती में रहने वाले लोगो से बात की और उन्हें समझाया कि हम निगम द्वारा सफाई दुरुस्त करा दें, लेकिन आपको अपने बच्चों के स्वास्थ्य के लिए साफ सफाई स्वयं भी रखनी चाहिए और गाजियाबाद में स्वच्छता सर्वेक्षण भी चल रहा है।

संक्रामक बीमारियों से बचने के लिए साफ-सफाई बहुत जरूरी है। निगम की टीम प्रतिदिन सफाई कार्य में जुटी हुइ है और आप गंदगी कर रहे है। जितनी जिम्मेदारी गंदगी साफ करने की निगम की है, उतनी ही आपकी भी बनती है। बीमारियों से बचने के लिए अपने घर के आसपास सफाई रखें। इस दौरान आपकी भागीदारी भी गाजियाबाद को नम्बर 1 की ओर ले जा सकती है। यह तभी संभव होगा, जब आप खुद सफाई के प्रति जागरुक होंगे।

वहीं महापौर ने निरीक्षण के दौरान पार्षद ने भाटिया मोड़ एवं फ्लाई ओवर के नीचे हुए अतिक्रमण से रूबरू कराया। जिसमें महापौर द्वारा देखा कि जरूरत से अत्यधिक अतिक्रमण किया हुआ है। पूरी सड़क बंद की हुई है, महापौर द्वारा मौके से अधिकारियों से फोन पर वार्ता करा अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। कहा कि पहले अनाउंस कर 3 दिन का समय दिया जाए, उसके उपरांत शुरू से लास्ट तक समस्त अतिक्रमण हटाया जाए।