देश प्रेम से ओतप्रोत रखता है मेरी माटी मेरा देश अभियान: अजीत पाल त्यागी

गाजियाबाद। मेरी माटी मेरा देश अभियान एक महत्वपूर्ण पहल है जो हमारी मातृभूमि, भारत के प्रति देशभक्ति और श्रद्धा की भावना का प्रतीक है। जिलाधिकारी के निर्देशन में एवं मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिनव गोपाल के मार्गदर्शन में बुधवार को जिला प्रशासन, नेहरू युवा केंद्र व युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक रजापुर के सभी पंचायतों से अमृत कलशो को रजापुर मुख्यालय पर पंचायत सचिवों के नेतृत्व धूमधाम के साथ एकत्रित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी एवं विशिष्ट अतिथि राहुल मौजूद रहे।

विधायक अजीत पाल त्यागी ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने, शहीदों के परिवारों को सम्मानित करने, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने, देश मे जातिवाद, धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर स्वतंत्रता सेनानियों के सपनो को पूरा करने का विजन कार्यक्रम है। इसके लिए हम सभी को इसमें अपना अपना सहयोग कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाना होगा। इसके उपरांत उनके द्वारा सभी उपस्थित लोगो को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा मेरी माटी मेरा देश अभियान सिर्फ एक अभियान नहीं है, यह उस भूमि के प्रति हार्दिक श्रद्धांजलि है जिसने हमारा पालन-पोषण किया है और उन बहादुर आत्माओं के लिए जिन्होंने इसकी स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। यह एकता का आह्वान है, राष्ट्र के प्रति हमारी जिम्मेदारी को स्वीकार करने का आह्वान है और हमारे भीतर गर्व और समर्पण की भावना पैदा करने का आह्वान है।

कार्यक्रम के अंत में पंचायतों से लाए गए अमृत कलशों की मिट्टी को मिश्रित कर एक नए अमृत कलश में भरकर राज्य स्तर पर 27 अक्टूबर होने वाले मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के लिए तैयार किया गया। यही कलश इसके बाद 30 अक्टूबर को देश की राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे आयोजित होने वाले मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम मे जाएगा। नेहरू युवा केन्द्र उपनिदेशक देवेन्द्र कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी जयपाल सिंह, क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी नूतन सोनकर, विभिन्न पंचायतों के प्रधान एवं सभी पंचायत सचिव तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक तालिब, स्वाति, मूस्तफीज उर रहमान कार्यक्रम के आयोजन में अपना सहयोग दिया।