मेरी माटी मेरा देश: देश के शहीदों के नाम निगम टीम व पार्षदों ने लिए मिट्टी-चावल दान

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा शहर में कलश यात्रा का कार्यक्रम का लगातार चलाया जा रहा है। म्युनिसिपल कमिश्नर
विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत देश के शहीदों को याद करते हुए नगर निगम की टीम घर-घर जाकर कलश में देश के शहीदों को याद करते हुए मिट्टी व चावल का दान ले रही हैं। बुधवार को नगर निगम कार्यकारिणी उपाध्यक्ष राजीव शर्मा एवं पार्षद प्रवीण चौधरी ने निगम की टीम के साथ सहयोग करते हुए मिट्टी व चावल दान में लिए। मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव ने बताया कि शहर के सभी वार्डों में पार्षदों का सहयोग लेते हुए कलश यात्रा का कार्यक्रम किया जा रहा है।

पार्षद अपने-अपने क्षेत्र वासियों से कलश हाथ में लेकर देश के शहीदों को याद करते हुए उसमें एक मुट्ठी चावल, मिट्टी का दान ले रहे हैं। यह कार्यक्रम अब तक लगभग 85 वार्डों में सफलतापूर्वक आयोजित किया जा चुका हैं। महापौर सुनीता दयाल एवं म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य मलिक के निर्देश पर सभी वार्डों के लिए एक-एक कलश बनाया गया हैं। इसमें शहीदों के नाम पर नगर निगम विशेष काम कर रहा है। इसमें आरडब्ल्यूए पदाधिकारी, सामाजिक संस्थाएं भी कार्यक्रम में हिस्सा ले रही हैं। देश भक्ति के नारे भी लगाए जा रहे हैं। कलश यात्रा को सफल बनाने में लोगोंं का सहयोग मिल रहा है। स्वच्छता का संदेश भी हर घर में दिया जा रहा है।