अवैध अतिक्रमण पर निगम का चला बुलडोजर, सवा करोड़ की भूमि कब्जा मुक्त

-निगम की जमीन को करें कब्जा मुक्त नहीं तो चलेगा बुलडोजर, होगी एफआईआर: म्युनिसिपल कमिश्नर

गाजियाबाद। नगर निगम के सिटी जोन अंतर्गत जटवाड़ा में शौचालय की अवैध रूप से कब्जाई गई करीब 500 वर्ग मीटर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया। कब्जा मुक्त कराई गई इस जमीन की वर्तमान में करीब 1.25 करोड़ रुपए कीमत है। मंगलवार को नगर निगम सदन की बोर्ड बैठक में महापौर सुनीता दयाल के समक्ष जटवाड़ा में जमीन पर कब्जा किए जाने का पार्षदों ने मुद्दा उठाया था। बुधवार को म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक के आदेश पर संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ गौतम,प्रवर्तन दल के प्रभारी कर्नल दीपक शरण व प्रवर्तन दस्ते की टीम ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मौके पर पहुंचकर बुलडोजर चलाकर शौचालय की लगभग 500 वर्गमीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया।

म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य मलिक ने कहा कि नगर निगम की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। जमीनों को बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त कराया जाएगा। उन्होंने भू-माफियाओं को चेतावनी दी कि सरकारी जमीन कब्जा की तो बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई जारी रहेगी। जटवाड़ा स्थित शौचालय जर्जर हालत में था। इस पर मुन्ना नामक व्यक्ति ने अवैध रूप से कई साल से कब्जा कर रखा था। निगम के अपर नगर आयुक्त एवं वरिष्ठ संपत्ति प्रभारी अरुण कुमार यादव ने बताया कि महापौर एवं नगर आयुक्त के निर्देश पर जटवाड़ा में शौचालय की लगभग 500 वर्ग मीटर जमीन को बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त कराया गया। वर्तमान में इस जमीन की करीब 1.25 करोड़ रुपए कीमत है।

भू-माफिया को म्युनिसिपल कमिश्नर ने दी चेतावनी
म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने भू-माफिया को चेतावनी भी दी है कि नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निगम की कार्रवाई से बचने के लिए जमीन को खुद खाली कर दें, नहीं संबंधित के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई भी की जाएगी। बोर्ड बैठक में पार्षद द्वारा जटवाडा में अवैध कब्जे का मुद्दा उठाया गया था, जिस पर तत्काल कार्रवाई की गई है। साथ निगम अधिकारियों को भी अभियान चलाकर कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए गए है। नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं होगगा।

यदि कब्जेदार खुद नहीं हटेंगे तो उन्हें हटवाने के साथ उन पर विधिक कार्रवाई भी की जाएगी। नगर निगम की जमीन पर कब्जा करने वालों पर बड़ा एक्शन होगा। इसके लिए विशेष कार्य योजना तैयार की जाएगी। ऐसे लोगों का पता लगाया जाएगा जो नगर निगम की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर प्लॉट काट कर बेचते हो। ऐसे लोगों पर सटीक कार्रवाई हो इसके लिए निगम नई कार्य योजना तेयार करेगा। इस कार्य योजना के तैयार होने के बाद कहीं भी निगम की जमीन पर अवैध कब्जा नहीं होगा।