देशी ढाबे की आड़ में बेचता था मिस इंडिया खाने के साथ पिलाने की व्यवस्था, आबकारी विभाग की दबिश में हुआ भंडाफोड़ 

गाजियाबाद। सड़क किनारे होटल-ढाबों से लेकर जिले में अवैध रूप से बिकने वाली शराब पर आबकारी विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है। जनपद में नगर निकाय चुनाव का डंका बज चुका है, नगर निकाय चुनाव की तैयारियों के बीच शराब माफिया भी अब सक्रिय हो गये है जहां शराब माफियाओं ने बाहरी राज्यों से सस्ती शराब ला कर स्टॉक करना शुरु कर दिया है, जिससे वह चुनावी माहौल में अवैध शराब को खपा सकें। लेकिन आबकारी विभाग की टीमें भी सतर्क है ऐसे लोगों पर पैनी नजर है। आबकारी विभाग की टीम ने सड़क से लेकर हाईवे, ढाबों, रेस्टोरेंट व बारों पर कार्रवाई तेज कर दी है। हाल ही में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब का जखीरा बरामद किया था। खास बात ये हैं कि कई मामलों में आबकारी विभाग पुलिस के अमले को भी कार्रवाई की भनक तक नहीं लगने देता। इससे कार्रवाई की जानकारी लीक नहीं होती और अवैध शराब का जखीरा जब्त हो जाता है। कहीं भूसे के ढेर से तो घर की छत से अवैध शराब मिलती है।

चुनाव की आचार संहिता में हो रही इस कार्रवाई ने पुलिस को भी कठघरे में ला खड़ा किया है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर ढाबे की आड़ में शराब तस्करी करता था। दुकान बंद होने से पहले शराब को ढाबे पर एकत्रित कर लेता था। रात में खाना खाने के लिए आने वाले ग्राहकों को उनकी सुविधा के अनुसार शराब की व्यवस्था तो कराता ही था, साथ बैठकर पीने की भी सुविधा देता था। जिससे उसका धंधा भी जोरों पर चल रहा था। क्योंकि पहले शराब की व्यवस्था और उस पर पीने की व्यवस्था के साथ खाने की ग्राहकों को मिलती थी। इसलिए ग्राहकों की भीड़ भी अन्य ढाबों के मुकाबले उक्त ढाबे पर रहती थी। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त के निर्देशन में जनपद में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया अवैध शराब के खिलाफ जिले में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय एवं थाना विजय नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार देर रात शिवपुरी, कोटगांव, चांदमारी झोपड़ पट्टी, प्रताप विहार, जल निगम आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान प्रताप विहार क्षेत्र स्थित डीपीएस सिद्धार्थ विहार के पास देशी ढाबे पर टीम ने दबिश दी।

दबिश के दौरान पूरा ढाबा खंगालने पर टीम को पहले कुछ नही मिला। मगर टीम की नजर टेबल पर पड़े पानी के पाउच और पव्वे के ढक्कन पर पड़ी। टीम ने एक बार फिर से ढाबे पर दबिश दी। दबिश के दौरान ढाबे पर खाने के कांउटर के नीचे छिपाकर रखी गई 25 पौवे मिस इंडिया देसी शराब यूपी मार्का बरामद किया गया। साथ ही मौके से ढाबा संचालक एवं तस्कर सुनील कुमार पुत्र राजवीर सिंह निवासी गली सुन्दरपुरी विजय नगर को गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ विजय नगर थाने में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह क्षेत्र में शराब की दुकान बंद होने से पहले ही कर्मचारी को भेजकर शराब के पव्वे लाकर ढाबे पर रख लेता था। रात में जब ग्राहक खाना खाने के लिए आते थे तो वह उक्त शराब के पव्वे को दोगुने दाम में उन्हें बेचता था और ढाबे पर ही पीने की व्यवस्था करता था। जिससे उससे खाने की अच्छी बिक्री होती थी और शराब पर भी बचत हो जाती थी। जिला आबकारी अधिकारी ने रेस्टोरेंट एवं बार व ढाबा मालिकों को चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध शराब की बिक्री बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगी। बिना लाइसेंस के शराब परोसने पर जुर्माने के साथ-साथ जेल भेजने की भी कार्रवाई की जाएगी।