मूड ऑफ द नेशन का पता चला : नरेंद्र मोदी

नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए एकजुट होने की आवश्यकता है। इसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों को मिल-जुलकर काम करना होगा। कोरोना काल में केंद्र एवं राज्य ने बेहतर तालमेल दिखाया। नतीजन कोरोना के खिलाफ देश ने सफलता प्राप्त की। प्रधानमंत्री मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश ने बदलाव का मन बना लिया है। ऐसे में केंद्र एवं राज्य सरकारों को एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में केंद्र एवं राज्य द्वारा मिलकर काम करने से देश को सफलता मिली। दुनिया में भी भारत की अच्छी छवि का निर्माण हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश आज अपनी आजादी के 75 साल पूर्ण करने की ओर अग्रसर है। ऐसे में गवर्निंग काउंसिल की बैठक और महत्वपूर्ण हो गई है। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल के लिए अपने-अपने राज्यों में समाज के सभी नागरिकों को जोड़कर समितियों का निर्माण करना चाहिए। 2014 के बाद से गांवों और शहरों में 2 करोड़ 40 लाख से ज्यादा मकानों का निर्माण किया गया है। देश के 6 शहरों में आधुनिक तकनीक से भवन निर्माण का अभियान चल रहा है। एक माह में नई तकनीक से अच्छे मकान बनाने के नए मॉडल तैयार होंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने आम बजट पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस साल के बजट पर जिस प्रकार की सकारात्मक प्रतिक्रिया आई, उसने जता दिया कि मूड ऑफ द नेशन क्या है। देश अब मन बना चुका है कि वह तेजी से आगे बढऩा चाहता है। देश अब समय नहीं गंवाना चाहता। देश के मन को बनाने में युवा मन अहम भूमिका निभा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पेयजल संकट से निपटने को मिशन मोड पर काम चल रहा है। जल मिशन के बाद से साढ़े 3 करोड़ से भी ज्यादा ग्रामीण मकानों को पाइप वाटर सप्लाई से जोड़ा गया है।