सांसद नुसरत जहां पर भाजपा का पलटवार

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी साधा निशाना

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में जुबानी जंग रूक नहीं पाई है। अगले विधान सभा चुनाव से पहले दोनों राजनीतिक दल एक-दूसरे पर जब-तब आक्रामक हो रहे हैं। टीएमसी सांसद नुसरत जहां के बयान पर विवाद उभर आया है। भाजपा ने टीएमसी सांसद पर पलटवार किया है। भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारी अमित मालवीय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है। भाजपा नेता मालवीय ने ममता सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है। अमित मालवीय ने ट्वीट कर लिखा कि पश्चिम बंगाल में सबसे बुरे प्रकार की वैक्सीन राजनीति सामने आ रही है। सबसे पहले ममता सरकार में मंत्री सिद्दीकला चौधरी ने वैक्सीन से भरे ट्रक को रोका। अब टीएमसी सांसद मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में भाजपा की तुलना कोरोना से कर रही हैं। बता दें कि सांसद नुसरत जहां ने कहा था कि अपनी आंखें और कान खुली रखिए, क्योंकि आपके आस-पास ऐसे व्यक्ति हो सकते हैं, जो कोविड-19 (कोरोना वायरस) से भी ज्यादा खतरनाक हैं। क्या आपको मालूम है कि कोविड से ज्यादा क्या खतरनाक है, वो है भाजपा। नुसरत जहां ने कहा कि भाजपा को हमारी (पश्चिम बंगाल की) संस्कृति के विषय में मालूम नहीं है, क्योंकि वह मानवतावाद को नहीं समझते। वो लोग कड़ी मेहनत की कीमत नहीं समझते, वो लोग सिर्फ कारोबार जानते हैं। उन लोगों के पास बेशुमार दौलत है। टीएमसी सांसद के इस विवादित बयान के बाद भाजपा की तीखी प्रतिक्रिया आई है। टीएमसी सांसद नुसरत जहां अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उन्हें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भरोसेमंद माना जाता है। सोशल मीडिया पर भी वह काफी सक्रिय रहती हैं। ट्रोल्स को मुंहतोड़ जबाव देने में भी नुसरत कभी पीछे नहीं रहती हैं।