सांसद सनी देओल को खतरा, बढ़ाई गई सुरक्षा

केंद्र सरकार ने वाई श्रेणी की सिक्योरिटी दी

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता और सांसद सनी देओल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। केंद्र सरकार ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई है। वाई श्रेणी की सुरक्षा में 2 कमांडो के अलावा 9 जवान मुस्तैद रहेंगे। गुरदासपुर सांसद सनी देओल ने नए कृषि कानूनों का समर्थन किया था। उन्होंने केंद्र सरकार के कदम को किसान हित में करार दिया। इसके बाद विवाद भी उभर आया था। सांसद सनी देओल ने ट्वीट कर लिखा कि नए कृषि कानूनों का मसला किसानों और सरकार के मध्य रहना चाहिए। उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा कि कुछ व्यक्ति किसानों को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। मुझे पता है कि कई व्यक्ति स्थिति का लाभ उठाना चाहते हैं। वह समस्याएं उत्पन्न कर रहे हैं। वह किसानों के विषय में नहीं सोच रहे हैं। उनका अपना एजेंडा हो सकता है। मैं अपनी पार्टी और किसानों के साथ खड़ा हूं और हमेशा किसानों के साथ रहूंगा। हमारी सरकार हमेशा किसानों की भलाई के बारे में सोचती है। मुझे भरोसा है कि सरकार के साथ बातचीत करने के बाद उचित परिणाम निकलेंगे। सांसद सनी देओल के इस बयान के बाद विवाद भी उत्पन्न हो गया। जिसे देखकर केंद्र सरकार ने देओल की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके तहत उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। बता दें कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन जारी है। दिल्ली के सिंघु, टिकरी और गाजीपुर आदि बॉर्डर पर किसान निरंतर प्रदर्शन कर रहे हैं, मगर अभी तक इस मामले का कोई समाधान नहीं निकल पाया है। बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र ने भी किसान आंदोलन पर अपना पक्ष रखा था। उन्होंने कहा था कि सरकार को इस मसले का जल्द हल निकालना चाहिए। सरकार और किसान संगठनों के मध्य कई दौरा की वार्ता हो चुकी है, मगर समस्या जस की तस है।