प्रदूषण की रोकथाम के लिए नगर आयुक्त ने बनाई रूपरेखा

-शहर की औद्योगिक सड़कें एवं पार्कों के सुधार का कार्य शुरु

गाजियाबाद। प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने कवायद तेज कर दी है। औद्योगिक क्षेत्र की खराब पड़ी सड़कों को दुरुस्त करने के साथ-साथ पार्कां का भी सौंदर्यीकरण कार्य तेज कर दिया है। जिसके लिए नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ के निर्देश पर निर्माण एवं उद्यान विभाग द्वारा उद्यमियों के साथ औद्योगिक क्षेत्र का जायजा लिया जा रहा है। नगर आयुक्त ने शहर के प्रदूषण का निपटारे करने के लिए औद्योगिक क्षेत्रों में खराब पड़ी सड़क सुधार एवं पार्का के सुधार का कार्य के लिए रूपरेखा तैयार कर ली है। दरअसल औद्योगिक क्षेत्र में भारी वाहनों का आवागमन होता है, जिस कारण सड़कें खराब होने के कारण सड़कों से धूल उठती है। जिस कारण प्रदूषण धूल के कारण होती है।

नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने बताया कि वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए लगातार कार्यवाही चल रही है। जिसके क्रम में समस्त विभाग अपने अपने क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए पर्यावरण संरक्षण प्रभार (ईपीसी) निधि से औद्योगिक क्षेत्रों के सड़क सुधार का कार्य शुरू कराया जा रहा है। साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र बुलंदशहर औद्योगिक क्षेत्रों में निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा, जिसकी लागत लगभग 15.79 करोड़ आएगी। निर्माण के साथ-साथ उद्यान विभाग द्वारा भी लगभग 10 पार्कों की स्थिति के सुधार का कार्य किया जा रहा है। जिसमें लोहा मंडी के अंतर्गत पार्कों के निर्माण कार्य शुरू करा दिए गए हैं। इसी के साथ साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया तथा विजयनगर इंडस्ट्रियल एरिया में भी कार्यवाही जारी है।

नगर निगम द्वारा शहर को वायु प्रदूषण से मुक्त करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिसके क्रम में औद्योगिक क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देते हुए सड़क सुधार के कार्य में तेजी लाई जा रही है और मियावाकी पद्धति से पौधारोपण औद्योगिक क्षेत्रों को हरा भरा बनाने का कार्य चल रहा है। जिसमें नगर आयुक्त द्वारा उद्योग बंधुओं से भी अपील की है कि वह औद्योगिक क्षेत्रों को हरा-भरा बनाए रखने के लिए सहयोग करें। उद्यान प्रभारी डॉ अनुज तथा मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी द्वारा उद्योग बंधुओं से समन्वय कर कार्य शुरु करा दिए गए है।