स्वच्छता पखवाड़ा: म्युनिसिपल कमिश्नर ने चलाया स्वच्छता अभियान

-सहभागिता से हिंडन नदी तट पर प्लाग रन के जरिए दिया स्वच्छता का संदेश
-शहर की स्वच्छता के लिए सभी को मिलकर करना होगा कार्य, तभी शहर बनेगा नंबर-1: महापौर

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर नगर निगम की ओर से रविवार की सुबह 7 बजे हिंडन नदी तट पर सहभागिता से प्लाग रन कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्लाग रन के जरिए स्वच्छता का संदेश दिया गया। हिंडन नदी तट पर हरी झंडी और तिरंगा रूपी गुब्बारे हवा में उड़ाकर महापौर सुनीता दयाल एवं म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य मलिक ने सभी के सहयोग से प्लान रन कार्यक्रम की शुरुआत की। म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य मलिक के निर्देशन में नगर निगम की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा के क्रम में हिंडन नदी तट पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

रविवार की सुबह 7 बजे हिंडन नदी तट पर महापौर सुनीता दयाल की अध्यक्षता में शहर विधायक अतुल गर्ग अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। महापौर, विधायक व नगर आयुक्त ने प्लाग रन कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत कराई। म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य मलिक,अपर नगर आयुक्त अरुण यादव, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव सिन्हा, पांचों जोन के जोनल प्रभारी, पार्षद हिमांशु चौधरी, पार्षद कविता चौधरी एवं कई सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि की मौजूदगी में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इसमें लगभग 650 वॉलिंटियर्स ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया। सिविल डिफेंस व अन्य संस्थाओं का भी विशेष सहयोग रहा। इस दौरान रिपु दमन बेवली प्लाग रन एंबेसडर ऑफ इंडिया, पॉन्ड मैन ऑफ  इंडिया रामवीर द्वारा स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया। सभी ने हिंडन नदी तट की सफाई करने के बाद स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। महापौर व नगर आयुक्त ने सभी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने सफाई अभियान चलाकर कूड़ा-कचरा उठाकर थैली में डाला और फिर कूड़ा गाड़ी में डाला गया।

जन सहयोग से शहर बनेगा स्वच्छ और सुंदर: महापौर
नगर निगम शहर की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए बहुत ही अधिक प्रयास कर रहा है जो की सराहनीय है।
महापौर सुनीता दयाल एवं विधायक अतुल गर्ग ने इंडियन स्वच्छता लीग कार्यक्रम में जन समूह को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। साथ ही जन सहयोग से शहर की स्वच्छता और सुंदरता को और अधिक बेहतर किया जा सकता है इस प्रकार का संदेश देकर शहर वासियों को स्वच्छता के प्रति मोटिवेट किया। महापौर ने कहा जनसहयोग से ही हम अपने शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बना सकते है। इसके लिए शहर के लोग भी निगम के कार्यों में अपना सहयोग दें।

निगम के प्रत्येक वार्ड में चलाएंगे स्वच्छता अभियान: म्युनिसिपल कमिश्नर
हिंडन नदी तट पर सफाई अभियान के तहत म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक न द्वारा अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को शहर के प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। जिसके क्रम में पार्षदों और अन्य माननीयों के साथ मिलकर प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया लाने के निर्देश दिए।

म्युनिसिपल कमिश्नर ने बताया शहर में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सभी वार्डों में विशेष अभियान चलाकर सफाई अभियान चलाया जाएगा। साथ ही नागरिकों को जागरूक भी किया जाएगा। नगर निगम के इस अभियान से लोगों में जागरूकता भी देखने को मिलेगी। जिससे न केवल सफाई को बढ़ावा मिलेगा बल्कि समाज में स्वच्छता के प्रति एक अच्छा संदेश भी जाएगा।