राष्ट्रीय युवा दिवस पर नगर निगम ने निकाली जागरूकता रैली

-जन-जन को दिया स्वच्छता का संदेश, हजारों विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग
-जन जागरूकता कार्यक्रमों में विद्यार्थियों की सराहनीय भूमिका: नगर आयुक्त

गाजियाबाद। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार शहर में नगर निगम द्वारा भव्य रूप से राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत इलेक्ट्रिक कैंडल फ्लेश मार्च किया गया। शहर वासियों को रैली के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया।

मार्केट एरिया में रैली निकालते समय व्यापारियों ने भी स्वागत किया। स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज, स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थी, सेठ मुकुंद लाल से एनसीसी टीम, कमलेश राणा इंटर कॉलेज के विद्यार्थी सुनहरी दिशा, साथी फाउंडेशन एनजीओ व एचएमएस टीम के पदाधिकारी उपस्थित रहें।

विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए जनप्रतिनिधियों ने भी रैली में हिस्सा लिया। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए। भव्य रैली के दौरान सभी विद्यालयों के बैनर और नगर निगम ने युद्ध के बैनर के साथ रैली निकाल कर जन-जन को स्वच्छता के साथ-साथ प्लास्टिक बहिष्कार के लिए जागरूक किया गया। नगर आयुक्त के कुशल नेतृत्व में नगर निगम द्वारा लगातार जन जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। जिसमें जन सहभागिता के साथ भव्य रैली का आयोजन पांचो जोन के अंतर्गत किया गया। शिक्षा के माध्यम से ही शहर में स्वच्छता की लहर दौड़ रही है। नगर निगम लगातार अनेको कार्यक्रम जन जागरूकता के कार्य कर रहा है।