बाहरी राज्यों से शराब तस्करी पर सख्ती होने के बाद लाइसेंसी दुकान से शराब खरीद कर करता था तस्करी

गौतमबुद्ध नगर। बाहरी राज्यों से शराब तस्करी पर आबकारी विभाग की सख्ती होने के बाद छुटमुइये तस्करों ने गौतमबुद्ध नगर को ही अपना शराब तस्करी का अड्डा बना लिया है। क्षेत्र की लाइसेंसी शराब की दुकानों से शराब खरीद कर उक्त शराब को दुकान बंद होने के बाद या फिर दुकान खुलने से पहले बेचते हैं। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से यूपी मार्का की शराब बरामद किया है। पकड़ा गया तस्कर दिन में ही शराब की लाइसेंसी दुकान से शराब के पव्वे खरीदकर उन्हें एकत्रित कर लेता था। जैसे ही रात में दुकान बंद हो जाती तो घर से शराब की पेटी को खाली प्लास्टिक के कट्टे में भरकर पार्क की झाडिय़ों के पास खड़ा होकर शराब बेचना शुरु कर देता था। आबकारी विभाग ने लाइसेंसी शराब की दुकान से शराब खरीद कर तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। कार्रवाई के तहत जनपद में आबकारी विभाग की टीमें अपने-अपने क्षेत्र में दबिश एवं शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया जनपद में अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीमें अपने-अपने क्षेत्र में दबिश एवं चेकिंग कर रही है। साथ ही बाहरी राज्यों से होने वाली तस्करी रोकने के लिए बोर्डर पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है। गुरुवार रात को आबकारी निरीक्षक रवि जायसवाल एवं थाना सेक्टर-113 की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान सोरखा वेद वन पार्क की झाडिय़ों के पास शराब तस्करी कर रहे सुमित वर्मा पुत्र वेद प्रकाश वर्मा निवासी लोहा मंडी आगरा को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से यूपी मार्का के 44 पव्वे कैटरीना ब्रांड देसी शराब बरामद किया गया। पकड़ा गया तस्कर क्षेत्र की लाइसेंसी शराब की दुकान से ही शराब खरीद कर उक्त शराब को दुकान बंद होने के बाद अवैध रूप से बेचता था।
जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीमें लगातार चेकिंग एवं शराब तस्करों के ठिकानों पर भी दबिश दी जा रही है। इसके अलावा टीम द्वारा सूरजपुर स्थित मॉडल शॉप, देसी, विदेशी एवं बीयर की दुकानों का निरीक्षण किया गया। साथ ही साथ ओवर रेटिंग के प्रकरणों की जांच के लिए टेस्ट परचेज कराया गया। सेल्समेन को मशीन, ऑनलाइन भुगतान माध्यम से बिक्री करने के निर्देश दिए गये। साथ ही साथ अल्फा सेक्टर स्थित बार अनुज्ञापनों डनहिल,ह्यूएंदयी, टेंप्रो का निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही बिना रेस्टोरेंट, बार एवं होटल का भी निरीक्षण किया गया। साथ ही निर्देशित किया गया कि बिना लाइसेंस शराब एवं बाहरी राज्यों की शराब मिलने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।