नगर निगम ने विरोध के बीच हटाया अतिक्रमण

गाजियाबाद। नगर निगम की ओर से ट्रांस हिडन में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों ने जमकर विरोध भी किया, लेकिन मौके पर तैनात पुलिस बल ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। नगर निगम के वसुंधरा जोन प्रभारी सुनील कुमार राय प्रवर्तन विभाग की टीम के साथ मंगलवार सुबह साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट चार स्थित सौर ऊर्जा मार्ग पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे। सबसे पहले सड़क किनारे के अतिक्रमण को जेसीबी से तोडऩा शुरू किया गया। वसुंधरा लाल बत्ती चौराहे से लेकर कड़कड़ माडल तक जेसीबी अतिक्रमण हटाते हुए गई। इसके बाद वापसी में दूसरी लेन पर अतिक्रमण हटाते हुए जेसीबी वापस आई। इस दौरान पुलिसबल व प्रर्वतन टीम भी मौजूद रही। इसके बाद प्रवर्तन विभाग की टीम मोहन नगर जोन में पहुंची और विभिन्न इलाकों से अतिक्रमण हटाया। वहीं, लोगो ने कहा कि कोरोना काल में वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। किराये पर कमरा लेने का पैसा नहीं है। सरकार ने रेहड़ी पटरी वालों को लोन दिया। लोन लेकर काम शुरू किया तो नगर निगम ने हटा दिया। उधर, जोनल प्रभारी सुनील राय का कहना है कि अतिक्रमण से जगह-जगह सड़कें बदहाल हो गई थीं। लगातार अतिक्रमण की शिकायतें आ रहीं थी।