छुट्टी के दिन खुले रहेंगे नगर निगम के जोनल कार्यालय वसुंधरा जोन में लगाया जाएगा कैंप

नगर निगम के वसुंधरा जोनल प्रभारी सुनील राय ने बताया कि 31 मार्च तक सभी दिन नगर निगम के जोनल कार्यालय खुले रहेंगे और लोग कार्यालय आकर टैक्स जमा कर सकेंगे। सिर्फ होली वाले दिन कार्यालय बंद रहेंगे। इसके अलावा शनिवार और रविवार को कॉलोनियों में कैंप लगा जाएगा। जिसमें लोग अपनी कॉलोनी में ही टैक्स जमा करा सकेंगे।

उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। नौकरीपेशा लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने रविवार और अन्य अवकाश वाले दिन भी जोनल कार्यालय को खुले रखने का निर्देश दिया है। रविवार और अन्य अवकाश वाले दिन कार्यालय खुले रहने से लोगों को टैक्स जमा करने में सहूलिय होगी। जोनल कार्यालय खुले रखने के साथ कॉलोनियों में कैंप भी लगाये जाएंगे। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देशानुसार टैक्स विभाग के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक टैक्स वसूली पर जोर दे रहे हैं। ट्रांस हिंडन क्षेत्र स्थित वसुंधरा, वैशाली, कौशांबी, इंदिरापुरम, मोहन नगर, शालीमार गार्डन, राजेंद्र नगर सरीखे कॉलोनियों में अधिक संख्या में नौकरी पेशा लोग रहते हैं और दिल्ली में नौकरी करते हैं। नगर निगम के इस निर्णय से इन लोगों को काफी राहत मिलेगी और लोग छुट्टी वाले दिन टैक्स जमा करा सकेंगे।


नगर निगम के वसुंधरा जोनल प्रभारी सुनील राय ने बताया कि 31 मार्च तक सभी दिन नगर निगम के जोनल कार्यालय खुले रहेंगे और लोग कार्यालय आकर टैक्स जमा कर सकेंगे। सिर्फ होली वाले दिन कार्यालय बंद रहेंगे। इसके अलावा शनिवार और रविवार को कॉलोनियों में कैंप लगा जाएगा। जिसमें लोग अपनी कॉलोनी में ही टैक्स जमा करा सकेंगे। सुनील राय ने बताया कि 9 और 10 मार्च को इंदिरापुरम स्थित अहिंसाखंड के शिप्रा कृष्णा विस्ता के मैंटीनेंस आॅफिस में, 9 मार्च को अहिंसाखंड के रिषभ पैराडाईज अपार्टमेंट, 10 मार्च को वैशाली सेक्टर 6 स्थित पानी की टंकी पार्क में, वैशाली सेक्टर-7 स्थित रामप्रस्थ ग्रीन के पर्ल कोर्ट अपार्टमेंट में कैंप लगाया जाएगा। जोनल प्रभारी ने बताया कि कैंप में लोग टैक्स जमा करा सकेंगे और उन्हें यदि टैक्स से संबंधित कोई परेशानी है तो उसका भी समाधान किया जाएगा।