अखिल भारतवर्षीय ब्राहण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री को अस्पताल से मिली छुट्टी

बीते सप्ताह बेचैनी बढ़ने पर नोएडा के कैलाश अस्पताल में एडमिट हुए थे तरुण मिश्र, अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर सभी को दिया धन्यवाद

उदय भूमि ब्यूरो
नई दिल्ली। अखिल भारतवर्षीय ब्राहण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। नोएडा के कैलाश अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। सभी जांच रिपोर्टस नार्मल आने के बाद बृहस्पतिवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद तरुण मिश्र ने कैलाश अस्पताल के चेयरमैन एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा, हॉस्पीटल के डॉक्टरों एवं सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया।
समाजसेवी, राजनैतिक विचारक एवं अखिल भारतवर्षीय ब्राहण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र की तबीयत पिछले सप्ताह अचानक ज्यादा खराब हो गई। अधिक बेचैनी महसूस होने पर उन्होंने डॉक्टरों से संपर्क किया और डॉक्टरों ने उन्हें हॉस्पीटल में एडमिट होने की सलाह दी। इसके बाद नोएडा के कैलाश हॉस्पीटल में एडमिट हुए। तरुण मिश्र सभी राज्यों में एवं केंद्रीय स्तर पर ब्राहण कल्याण बोर्ड के गठन, आर्थिक रूप से पिछड़े ब्राहण परिवार को आर्थिक आधार पर आरक्षण सहित ब्राहणों के हितों से जुड़े अन्य मुद्दों को लेकर अभियान चला रहे हैं। बीते कुछ महीनों से वह लगातार उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, महाराष्ट्र सहित अन्य प्रांतों में सरकार के मंत्रियों एवं जन-प्रतिनिधियों से मिल रहे हैं। कुछ सप्ताह पूर्व ही वह वापस दिल्ली लौटे थे। बीते 18 जुलाई को अचानक उन्हें बेचैनी महसूस हुई। बेचैनी बढ़ने पर वह नोएडा के कैलाश अस्पताल में एडमिट हुए। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा के निर्देशन में डॉ. नरेंद्र गुप्ता और हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पीपी चौधरी की देखरेख में उनका इलाज हुआ। बृहस्पतिवार को सभी जांच रिपोर्ट नार्मल आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं।