नेहरू वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने छुआ आसमान, स्मृति आनन्द बनी स्कूल टॉपर

गाजियाबाद। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 12वीं के परिणाम घोषित कर दिया। सत्र 2022-23 की बोर्ड परीक्षा में कुल 87.33 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। बीते वर्ष के परिणाम से इस वर्ष का परिणाम 5.38 प्रतिशत घटा है। बीते वर्ष 92.71 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। हालांकि, परिणाम अगर पूर्व कोविड अवधि में 2019 के उत्तीर्ण प्रतिशत 83.40 प्रतिशत से बेहतर है। यह दूसरी बार है जब 10वीं और 12वीं का परिणाम एक साथ जारी हुआ है। नेहरू वर्ल्ड स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। स्कूल के विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। कला वर्ग में स्मृति आनन्द ने सर्वाधिक 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वाणिज्य वर्ग में दिव्यांश गोयल ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विज्ञान वर्ग में रितेश गुप्ता ने सर्वाधिक 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कुल 135 विद्यार्थियों में से कुल 70 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी और उससे अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रौशन किया।

नेहरू वर्ल्ड स्कूल का औसत परीक्षाफल इस बार 90.40 प्रतिशत रहा। निदेशक अरुणाभ सिंह ने स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत परिणाम आने वाले बच्चों के साथ-साथ स्कूलों के शिक्षकों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा यह आपकी मेहनत और लग्न का परिणाम रहा है कि स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। वहीं छात्र-छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन करने पर बधाई देते हुए कहा कि मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। मेहनत का कोई विकल्प नहीं और न ही सफलता का कोई शॉर्टकट तरीका है। मेहनत करें और आगे बढ़े।

परीक्षा परिणाम: 100 प्रतिशत  
-कला वर्ग- स्मृति आनन्द-  99 प्रतिशत
-वाणिज्य वर्ग- दिव्यांश गोयल- 95.6 प्रतिशत
-विज्ञान वर्ग- रितेश गुप्ता 98.4 प्रतिशत

स्कूल कुल औसत   90.40 प्रतिशत
95 प्रतिशत व उससे अधिक 34/135 25.18 प्रतिशत
90 प्रतिशत व उससे अधिक 70/135 51.85 प्रतिशत
विषेश योग्यता  132/135  97.77 प्रतिशत