राज्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ देखी द केरला स्टोरी फिल्म

चंगुल में फंसने से खुद को बचाने के लिए युवा पीढी देख द केरला स्टोरी: नरेद्र कश्यप

गाजियाबाद। चरम पंथी आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया) केरल की महिला समूह का धर्मांतरण कर इस्लामिक बनाकर सीरिया भेजना और उनका यौन शोषण उत्पीडऩ करना उनको मौत के घाट उताराना एक दबे सच को उजागर करने वाली फिल्म है। यह फिल्म बीते वर्षों में हजारों की संख्या में भारत की बेटियों का धर्म परिवर्तन कर उन पर हो रहे वीभत्स दुराचार की सच्ची तस्वीर दिखाने पर सहायक है। उक्त बातें शुक्रवार को राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ राज नगर एक्सटेंशन में द केरला स्टोरी फिल्म देखने के बाद हुई चर्चा के दौरान उन्होंने कहा मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस फिल्म को  टैक्स फ्री किया है और देखने की अपील की है

। ताकि सच दिखे और जागरूकता समाज में आए और महिलाओं के प्रति हो रहे दुराचार पर काबू पाया जा सकें। यह तभी संभव है जब देश की आवाम जागेगी और हमारे स्कूल और कॉलेज में पढऩे वाले बच्चियां इन की चालसाजी, प्रेम का ढोंग करने वाले आतंकवादी संगठनों के शिकार होने से बच पायेगी। राज्य मंत्री ने कहा यह महज एक कहानी नही बल्कि सत्य है। सत्य को जब भी दबाने की कोशिश हुई है वह और ज्यादा उभर कर सामने आया है।

हालांकि देख कर मन बहुत दु:खी और द्रवित होता है। जो बीत गया वह तो लौट कर नहीं आ सकता। लेकिन जो बचा है उसको बचाने के लिए अपने निकट सिनेमा घर या अन्य किसी भी माध्यम से इस फिल्म को जरूर देखें। अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा, संस्कार के साथ-साथ के उन्हें अपने धर्म के बारे में जानकारी देना जरूरी है। ताकि उन्हें अपने धर्म के बारे में भी पता हो और वे ऐसे लोगों के चंगुल में फंसने से खुद को बचा सके और सुरक्षित रह सकें। इस दौरान राज्य मंत्री प्रतिनिधि सौरभ जायसवाल भी उपस्थित रहे।