बृज विहार में नव निर्वाचित पार्षद विनय चौधरी का हुआ भव्य स्वागत

-बिना भेदभाव के होंगे विकास कार्य, नाले की समस्या का होगा निस्तारण: विनय चौधरी

गाजियाबाद। रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सी ब्लाक द्वारा रविवार को श्री आर्य समाज मंदिर में नव निर्वाचित पार्षद विनय चौधरी का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सुधीर त्यागी, पूर्व पार्षद सुनीता चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार नवीन डोभाल, समाज सेविका मंजू सिंह, भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष सुमन सिंह, पंडित श्रीकांत पांडे, पंडित शशिकांत तिवारी, भारतीय जनता पार्टी के नवयुवक कार्यकर्ता दीप तोमर, केडी पाराशर, ललित मोहन पंत, विकास राजपूत, कुंदन सिंह, रणविजय सिंह, वार्ड अध्यक्ष एसके अग्निहोत्री, ध्रुव कुमार, राधाकुंज एसोसिएशन के अध्यक्ष सिसोदिया और महासचिव, राधा कुंज आरडब्लूए के सभी पदाधिकारी और निवासी सी ब्लॉक से उस्ताद सिंह और डी ब्लॉक से सुशील सिंह, भुवन चंद्र जोशी, सी ब्लाक एसोसिएशन के पदाधिकारी एमपी सिंह, हीरालाल शर्मा, राजेंद्र सिंह, संजीव पंवार, कोषाध्यक्ष, जितेन्द्र कुमार सिंह, अनुपमा सिंह, पूनम पांडे, आरडब्लूए के पदाधिकारियों, सदस्यों और निवासियों ने नव निर्वाचित पार्षद का भव्य स्वागत किया। वीरेन्द्र सिंह ने मंच का संचालन करते हुए पार्षद की जीत पर अपार खुशी का इजहार किया।

अध्यक्ष लल्लन ने कहा कि हम जिस घड़ी का इंतजार कर रहे थे वह हमें इस जीत से हासिल हो गया है और पार्षद के साथ आरडब्लूए द्वारा पूरा सहयोग करने करने का वादा किया। महासचिव सीपी जोशी ने पार्षद की जीत को पूरे बृज बिहार के सम्पूर्ण विकास के लिए जरूरी बताते हुए पार्षद को जीत की बधाई दी।

पार्षद विनय चौधरी ने कहा क्षेत्र के लोगों ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, उसे कभी तोड़ने का काम नहीं किया जाएगा। चुनाव के दौरान किए गए हरेक वादों को पूरा किया जाएगा। क्षेत्र का विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है। क्षेत्र के लोगों की सेवा हमेशा एक अभिभावक के रुप में की जाएगी। बिना किसी भेदभाव के बृज विहार में विकास कार्य कराए जाएंगे। जलभराव और नाले की समस्या का प्रमुखता के आधार पर निस्तारण किया जाएगा।