नोटिस: सीएम के भतीजे पर सीबीआई का शिकंजा

कोयला घोटाले से अभिषेक बनर्जी मुश्किलें में

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव की सरगर्मी के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। कोयले के अवैध खनन केस में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जांच तेज कर दी है। सीबीआई की टीम अभिषेक बनर्जी के आवास पर सम्मन दिया है। सम्मन के जरिए उन्हें जांच में सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। सीबीआई टीम से यह सम्मन अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजिरा नरुला ने रिसीव किया है। सनद रहे कि कोयला के अवैध खनन और तस्करी के प्रकरण में सीबीआई टीम ने गत 19 फरवरी को पश्चिम बंगाल में ताबड़-तोड़ छापेमारी की थी। कुल 13 स्थानों पर छापे मारे गए थे। कोयले के अवैध खनन में संलिप्त जयदेव मंडल और काफी समय से फरार कोयला माफिया अनूप माजी उर्फ लाला के ठिकाने भी शामिल थे। इस दरम्यान कोलकाता, पुरुलिया, पश्चिम बर्धमान और बांकुड़ा में तलाशी अभियान भी चलाया गया था। कोयला घोटाला केस में अभिषेक बनर्जी के कई करीबियों पर सीबीआई छापेमारी कर रही है। आरोप है कि घोटाले में संलिप्त आरोपियों ने अवैध रूप से कई हजार करोड़ रुपए के कोयले का खनन कर उसे ब्लैक मार्केट में बेचा। इससे सरकार को कई करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान पहुंचा। इस केस में सीबीआई ने दिसंबर की शुरुआत में कोलकाता के सीए गणेश बगारिया के कार्यालय में भी छापा मारा था। उधर, भाजपा का आरोप है कि इस घोटाले का सर्वाधिक लाभ अभिषेक बनर्जी को मिला है। इसके पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता और सांसद अभिषेक बनर्जी ने एक रैली में भाजपा पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने भाजपा के नारे दोहरे इंजन की सरकार (केंद्र एवं राज्य में एक ही पार्टी की सरकार) की आलोचना कर कहा कि भगवा दल सार्वजनिक धन हड़पने के लिए यह व्यवस्था चाहता है।