व्यापारियों की समस्याओं का गंभीरता से लें अधिकारी और करें निस्तारण: डीएम

गाजियाबाद। व्यापार के समक्ष आने वाली समस्याओं का संबंधित विभाग के अधिकारी गंभीरता से उसका निस्तारण करें। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में व्यापार बंधुओं की बैठक में अधिकारियों को यह दिशा-निर्देश दिए। सोमवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सीडीओ अभिनव गोपाल, डीसीपी निपुण अग्रवाल,एडीएम सिटी गंभीर सिंह,उपायुक्त प्रशासन विनय कुमार गौतम,एआरटीओ राघवेंद्र सिंह आदि अधिकारी एवं व्यापार मंडल के चेयरमैन राम किशोर अग्रवाल,महानगर अध्यक्ष गोपीचंद, अशोक चावला, डॉ.अतुल जैन, संदीप बंसल, सुबोध गुप्ता, राजदेव त्यागी आदि की मौजूदगी में बैठक की। जिलाधिकारी के समक्ष व्यापारियों ने 29 शिकायतें रखी। इनमें नगर निगम, जीडीए, विद्युत, नगर पालिका मुरादनगर,राज्य कर, ट्रैफिक पुलिस, यूपीसीडा, खाद्यय विभाग, जिला उद्योग, एआईजी स्टांप, जलकल विभाग एवं पुलिस विभाग से सम्बंधित थी।

जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनने के बाद कहा कि इनमें कुछ समस्याओं का निस्तारण किया जा चुका है। बाकी का जल्द समाधान कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी व्यापारियों एवं उद्योग बंधुओं की सहमति से आगामी बैठक में सभी व्यापारियों और उद्यमियों को पॉलीथीन ना बनाने व पॉलीथीन ना बेचने की शपथ दिलाई जाएगी। व्यापारियों को किसी भी तरह की समस्या न हो, इसके लिए अधिकारी प्रयासरत है। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारी निस्तारण करें।

बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना और सभी व्यापारियों ने आग्रह किया कि वे अपनी समस्याओं को लिखित में संबंधित विभाग को प्रेषित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि व्यापारियों की प्राप्त समस्याओं का जल्द निस्तारण करें। ताकि आगामी बैठक से पूर्व इन समस्याओं का समाधान हो सकें। इन समस्याओं के निस्तारण में क्या कार्रवाई की गई। इसकी रिपोर्ट भी पे्रषित की जाए। शिकायतों का निस्तारण कर संबंधित शिकायतकर्ता को भी जानकारी दी जाए।